
Public Hearing में Darbhanga SSP Jagunath Reddi ने क्या कहा, कितने पहुंचे फरियादी|जहां दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने जनसुनवाई में शिकायतें सुनने के बाद 7 दिन में समाधान के निर्देश दिए।
दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) ने शुक्रवार को आयोजित जनसुनवाई (Public Hearing) में आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई (Immediate Action) का निर्देश दिया।
जनसुनवाई में उठे कुल 4 मामले
नगर पुलिस अधीक्षक दरभंगा/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 01 मामला, अंचलाधिकारी सदर/सदर थाना – 01 मामला, अंचलाधिकारी बहादुरपुर/बहादुरपुर थाना – 01 मामला, पुनि प्रशुंजय कुमार/सदर थाना – 01 मामला, कुल 04 फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं।
7 दिनों में शिकायतों के समाधान का निर्देश
एसएसपी दरभंगा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का वैधानिक प्रक्रिया (Legal Process) के तहत 7 दिनों के भीतर समाधान किया जाए। पिछली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की भी प्रगति समीक्षा की गई। समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
जनसुनवाई का उद्देश्य
आम जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है। नागरिकों और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर संवाद और विश्वास कायम करना। यह प्रक्रिया नियमित रूप से जारी रहेगी, ताकि आमजन को न्याय और राहत समय पर मिल सके।