back to top
25 मार्च, 2024
spot_img

ये Darbhanga के बेनीपुर पंचायत समिति की बैठक में क्या चल रहा है, फिर…16 में से 13 पंचायतों के मुखिया नदारद

spot_img
spot_img
spot_img

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर। प्रखंड पंचायत समिति की बैठक शुक्रवार को स्थानीय कर्पूरी सभा भवन में आयोजित की गई। इसमें, गत बैठक तीन अक्टूबर को आयोजित थी लेकिन कोरम के अभाव में बैठक स्थगित करना पड़ा था।

लेकिन इस बैठक में भी 16 पंचायत में 13 पंचायत के मुखिया नदारद रहें। अधिकांश पंचायत समिति सदस्य बैठक में उपस्थित थे। बैठक के प्रारंभ में पूर्व की बैठक में ली गई प्रस्ताव की समीक्षा किया गया ।

इसमें सर्वप्रथम बाल विकास परियोजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में व्याप्त व्यवस्था को लेकर पूर्व की बैठक में बलनी पंचायत के मुखिया राम सुधार झा एवं अन्य सदस्यों द्वारा उठा दिए गए प्रस्ताव पर सीडीपीओ अंजू कुमारी ने अपना सफाई दी।

लेकिन सदस्य भोगेंद्र प्रसाद यादव ने आक्रोषपूर्ण लहजो में सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केंद्र में व्याप्त कुव्यवस्था में सुधार लाने की आवश्यकता जताई।

रमौली पंचायत के पंचायत समिति सदस्य धीरज कुमार झा ने प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में छात्र के अनुपात में शिक्षक नहीं होने तथा पोर्टल पर छात्रों की उपस्थिति गलत प्रस्तुत कर मध्याह्न भोजन में अनियमितता बरते जाने को लेकर बी ई ओ इंदु सिंन्हा से जबाब की मांग की।

साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत समिति के माध्यम से यह प्रस्ताव जानी चाहिए कि नगर परिषद के तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में भी मध्याह्न भोजन की व्यवस्था एनजीओ के माध्यम से कराने की मांग किया।

उन्होंने कहा कि मध्याह्न भोजन के कारण भी विद्यालय का पठन पाठन प्रभावित हो रहा है। बीईओ सिन्हा ने सदस्यों की ओर से उठाए गए सवालों का शीघ्र निदान करने का आश्वासन दिया।

वहीं, समिति सदस्य रामकुमार राम ने चलंत पशुपालन पदाधिकारी अरुण कुमार ठाकुर को रढ़ियाम पंचायत में पशुओं को टीकाकरण नहीं होने का सवाल उठाया। डॉ. ठाकुर ने कहा चिकित्सक एवं कर्मी का अभाव है जिसके कारण सभी पंचायत में टीकाकरण कार्य संभव नहीं हो पा रही है। जिसके लिए विभाग को लिखा गया है।

इस दौरान कई सदस्यों ने बिभिन्न विभागों से संबंधित सवाल सदन में रखा लेकिन अधिकांश विभाग के पदाधिकारी बैठक से अनुपस्थित थे, जिसके कारण जबाब मिलना बांकी रह गया।

इस अवसर पर पंचायती राज पदाधिकारी कुमारी भारती, सीओ रविकांत कुमार, मुखिया प्रदीप कुमार यादव, फिरोजा खातुन, सुधीरा देवी, समिति सदस्य नूनू महतो, मनोज मिश्र, प्रेम कुमार झा, मंगनू झा, लाल पासवान, दीपक मंडल, अरुण सहनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के लहेरियासराय में बनेगा मिनी Control Room, दवा कारोबारी रहेंगे रडार पर, जानिए क्या है Laheriasarai Police का पर्वों को लेकर Crime Control का Layout!
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें