back to top
25 फ़रवरी, 2024
spot_img

Darbhanga के अलीनगर में अधिकारियों का क्या काम है?

अलीनगर के जनप्रतिनिधियों ने आज मंगलवार को साफ शब्दों में कह दिया। ऐसे अधिकारियों का यहां कोई काम नहीं जो न तो फोन उठाते हैं, बात करते हैं। यहां तक कि महीनों बाद पंचायत समिति की बैठक हुई उसमें भी शामिल होना मुनासिब नहीं समझा। सवाल है, फिर ऐसे अधिकारी किस काम के। इनकी क्या जरूरत? पढ़िए क्यों उठ रहे अधिकारियों के औचित्य पर सवाल

spot_img
spot_img
spot_img

मनोज झा। Darbhanga | अलीनगर। प्रखंड पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को प्रमुख सविता कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में आयोजित की गई। बैठक के लिए पहले से ही सभी विभागीय पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को सूचना दी गई थी। इसके बावजूद कई पदाधिकारी बैठक से अनुपस्थित रहे, जिससे जनप्रतिनिधियों में गहरी नाराजगी देखी गई।

बैठक में पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर उठे सवाल

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कई महीनों बाद पंचायत समिति की बैठक आयोजित होती है, लेकिन विभागीय पदाधिकारी इसमें भाग लेने तक नहीं आते। ऐसे में बैठक का क्या औचित्य रह जाता है? जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि पदाधिकारी फोन तक नहीं उठाते, जिससे आम जनता के कार्य समय पर पूरे नहीं हो पाते

मनरेगा में गड़बड़ी के आरोप

पंचायत समिति सदस्य इंदु देवी ने आरोप लगाया कि मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हो रही है
आधार कार्ड किसी व्यक्ति का, जॉब कार्ड किसी और के नाम पर
200 से अधिक लोगों के आधार कार्ड को गलत प्रखंड से जोड़ा गया
प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने में आ रही कठिनाई

यह भी पढ़ें:  Knock Knock दरभंगावालों, अगला घर आपका तो नहीं? कटेगी बिजली, अंधेरा कायम रहे? पढ़िए पूरी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता

पंस. नौशाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में लापरवाही का मुद्दा उठाते हुए आवास सहायक को पंचायत में प्रतिदिन आने का निर्देश देने की मांग की।
➡ पूर्व में दिए गए प्रधानमंत्री आवास की सूची को सार्वजनिक करने की मांग
➡ समय पर लाभार्थियों के नाम सूची में नहीं जोड़े जा रहे

आंगनबाड़ी केंद्रों में लापरवाही का मामला

मुखिया बिपलब कुमार चौधरी ने हनुमान नगर पंचायत के वार्ड 8 की आंगनबाड़ी सेविका पर आरोप लगाया कि वह चार महीनों से दिल्ली में रह रही हैं, और उनकी सास केंद्र का संचालन कर रही हैं
गरौल पंचायत के मुखिया अतहर हुसैन ने वार्ड 14 और 15 में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने की समस्या उठाई और तत्काल बहाली की मांग की

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में त्रिदिवसीय मिथिला महोत्सव 9 मार्च से, फिल्म, नाटक, साहित्य, संगीत की बहेंगी रसधार, 10 कोषांग, आप भी बनिए कलाकार, कीजिए आवेदन

बैठक में देरी और पदाधिकारियों की अनुपस्थिति

बैठक का समय सुबह 11 बजे निर्धारित था, लेकिन कई पदाधिकारी देर से पहुंचे:

  • एमओ मोनिका कुमारी – 1 बजे के बाद पहुंचीं
  • सीडीपीओ अंजू कुमारी – 1:30 बजे पहुंचीं
    बिजली विभाग, आवास पर्यवेक्षक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी समेत कई विभागों के पदाधिकारी पूरी तरह अनुपस्थित रहे
यह भी पढ़ें:  CM Nitish Cabinet Meeting में चमका DARBHANGA, यहां बनेगा फोरलेन, 338 करोड़, APPROVED

जनप्रतिनिधियों की नाराजगी और कार्रवाई की मांग

पंस. शकील अहमद ने बैठक में पदाधिकारियों की गैरहाजिरी पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, “जब पदाधिकारी बैठक में नहीं आएंगे, तो फिर बैठक का कोई औचित्य नहीं रह जाता।”

उपस्थित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि

बैठक में बीडीओ परमानंद प्रसाद, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. विमलेश प्रकाश, मनरेगा पीओ गोपाल कृष्ण, थाना अध्यक्ष विनय मिश्रा, पंस. भगवान देवी, रूपम कुमारी, उप प्रमुख अंजुम आरा, संतोष कुमार ठाकुर समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें