back to top
26 मार्च, 2024
spot_img

दरभंगा से अपराधियों का ये नया रिश्ता क्या कहलाता है…बेखौफ अपराधी, पुलिस का खौफ नहीं…लूटते चालक, बेबसी का आलम, देखें VIDEO

spot_img
spot_img
spot_img
दरभंगा से अपराधियों का ये नया रिश्ता क्या कहलाता है...बेखौफ अपराधी, पुलिस का खौफ नहीं...लूटते चालक, बेबसी का आलम
दरभंगा से अपराधियों का ये नया रिश्ता क्या कहलाता है…बेखौफ अपराधी, पुलिस का खौफ नहीं…लूटते चालक, बेबसी का आलम : संजय कुमार राय की रिपोर्ट

रभंगा से अपराधियों का ये नया रिश्ता क्या कहलाता है…बेखौफ अपराधी, पुलिस का खौफ नहीं। जी हां, यही हो रहा है। यही दिख रहा है। ताजा मामला फल मंडी में चालक पर चाकू से जानलेवा हमला है। मगर यह सिर्फ एक बानगी है। हर रोज अपराध के ग्राफ साफ हैं, तंत्र में कहीं कुछ गड़बड़ी है, जिससे अपराधियों की गाड़ीबेखौफ निकल पड़ी है। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल नहीं है, सवाल उस भरोसे का है जिसके कंधे पर दरभंगा की संपूर्ण आबादी आंखें मूंदे भरोसे करती है, करने पर मजबूर है। देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो प्रमुख संजय कुमार राय की यह रिपोर्ट

शहर में अपराधियों का तांडव जारी है। पुलिस का खौफ तो बिल्कुल नहीं है। इस कारण कहीं ना कहीं अप्रिय घटना घट जाती है। बीती रात फल मंडी में आम लेकर आए ट्रक यूपी 17एटी -7313 के चालक को अपराधियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। साथ ही, चालक से हजारों रुपए और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

दरअसल, यूपी के सहारनपुर से ट्रक पर लादकर फल फ्रूट मंडी में लाया गया था। रंजीत फ्रूट कंपनी के सामने ट्रक खड़ा कर ड्राइवर और खलासी सो रहे थे। रात के साढ़े बारह बजे दो अपराधकर्मी अवैध हथियार दिखाकर उस ट्रक के चालक और खलासी को ट्रक से उतारा। जबरन उसकी जेब से मोबाइल और नकदी लूटकर फरार हो गया।दरभंगा से अपराधियों का ये नया रिश्ता क्या कहलाता है...बेखौफ अपराधी, पुलिस का खौफ नहीं...लूटते चालक, बेबसी का आलम, देखें VIDEO

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के युवाओं के लिए Top Companies में Internship का सुनहरा मौका! जानें डिटेल्स

लूट-पाट का विरोध करने पर चाकू मारकर दोनों को घायल कर दिया। इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। गश्त कर रहें पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। पुलिसवालों ने चालक और खलासी से घटना के बाबत पूछताछ की। साथ ही जख्मी दोनों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया। उस चालक ने घटना के बाबत नगर थाना में अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

दरभंगा से अपराधियों का ये नया रिश्ता क्या कहलाता है…बेखौफ अपराधी, पुलिस का खौफ नहीं…लूटते चालक, बेबसी का आलम देखें DeshajTimes Tv पर VIDEO
[su_youtube url=”https://youtu.be/QvWWmnelr5w”]

रंजीत फ्रूट कंपनी के मालिक संजीत ने कहा
कि यहां अक्सर इस तरह की वारदात होती रहती है। संजीत ने कहा कि पुलिस की गश्ती समय पर नहीं होती। इस कारण घटना घट जाती है। दरभंगा फल मंडी मे आए हुए फल लेकर ड्राइवर के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में Cyber ​​Fraud @8.5 लाख एक झटके में, अगर आपके पास भी आता है ऐसा कॉल, पढ़िए

दरभंगा फल मंडी के प्रतिष्ठित थौक फल व्यवसायी रंजीत फ्रूट कंपनी गुल्लोवाडा में स्थित आम मंडी में यूपी से आए आम की ट्रक आम गद्दी के आगे लगी हुई थी। आम का ट्रक का नंबर up 17At 7313 है। इस ट्रक के ड्राइवर और खलासी रात के करीबन 12:30 बजे दो अपराधी ने आकर ट्रक पर चढ़कर कट्टा सटा कर गाड़ी के खिड़की खुलवाई।

फिर गाड़ी ड्राइवर सोनू साह और खलासी फैजान को नीचे उतारकर बहुत ही बुरी तरह से मार-पीटकर मोबाइल और पैसा छीनकर उनके शरीर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करते हुए जख्मी कर दिया। रात को नाका चौकी के जवान के माध्यम से मोबाइल पर सूचना मिलने के बाद वहां पहुंचकर जख्मी हलात में ड्राइवर और खलासी को डीएमसीएच में इलाज करवाया गया।

दरभंगा से अपराधियों का ये नया रिश्ता क्या कहलाता है…बेखौफ अपराधी, पुलिस का खौफ नहीं…लूटते चालक, बेबसी का आलम देखें DeshajTimes Tv पर VIDEO
[su_youtube url=”https://youtu.be/QvWWmnelr5w”]

इसके बाद सुबह में ड्राईवर ने एफआईआर (fIR) दर्ज करने के लिए नगर थाना में आवदेन दे दिया। उक्त घटना के बाद रंजीत फ्रूट कंपनी के मालिक संजीत ने कहा कि समय पर गश्ती नहीं होने के कारण यहां हमेशा कोई ना कोई घटना होती रहती है।दरभंगा से अपराधियों का ये नया रिश्ता क्या कहलाता है...बेखौफ अपराधी, पुलिस का खौफ नहीं...लूटते चालक, बेबसी का आलम, देखें VIDEO
दरभंगा से अपराधियों का ये नया रिश्ता क्या कहलाता है…बेखौफ अपराधी, पुलिस का खौफ नहीं…लूटते चालक, बेबसी का आलम देखें DeshajTimes Tv पर VIDEO
[su_youtube url=”https://youtu.be/QvWWmnelr5w”]

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के खेत में छिपा — शराब का जखीरा!, पहुंची पुलिस तो...पढ़िए

घटना के विरोध में
भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा सह भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य मनीष कुमार खट्‌टीक ने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि जिस तरह से जिला में विगत पिछले वर्ष से अपराधिक घटना बढ़ती जा रही है। काफी चिंताजनक है। जिला प्रशासन को अविलंब सुरक्षा संबंधी चाक-चौबंद को लेकर नई नीति बनना चाहिए।

जैसे, शहर के सभी एक्जिट प्वाइंट पर रात में गश्ती दल को बढ़ाना, शहर के विभिन्न सार्वजनिक जगहों के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा का पुख्ता इंतजाम करना चाहिए, ताकि घटना को रोका जा सके। घटना के बाद से व्यापारियो में बहुत ही भय का मौहाल बना हुआ है।

दरभंगा से अपराधियों का ये नया रिश्ता क्या कहलाता है...बेखौफ अपराधी, पुलिस का खौफ नहीं...लूटते चालक, बेबसी का आलम, देखें VIDEO

इस घटना के खिलाफ देव खटटीक, रामबाबू साह, वेद प्रसाद, रामचंद्र साह, चंदन कुमार, रवि कुमार, मनोज प्रसाद, पप्पु प्रसाद, विक्की कुमार समेत अन्य लोगों ने आक्रोश प्रकट किया है। इधर, नगर थानाध्यक्ष सत्येन्द्र चौधरी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

दरभंगा से अपराधियों का ये नया रिश्ता क्या कहलाता है…बेखौफ अपराधी, पुलिस का खौफ नहीं…लूटते चालक, बेबसी का आलम देखें DeshajTimes Tv पर VIDEO
[su_youtube url=”https://youtu.be/QvWWmnelr5w”]

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें