प्रभास रंजन, Darbhanga | लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज मोहल्ले में रामनवमी कार्यक्रम के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई। मुख्य सड़क पर भीड़भाड़ के बीच दो नाबालिग देशी शराब के बड़े खेप के साथ पकड़े गए।
भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों नाबालिग देशी शराब से भरा बोड़ा (Bora) लेकर बाइक से लहेरियासराय की ओर जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने पुलिस गश्ती दल को देखा, बाइक से कूदकर भागने लगे।
भीड़ ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद दारोगा राजेश कुमार रंजन, पीयूष कुमार और सिपाही अशोक कुमार ने तत्परता दिखाते हुए भीड़ से बच्चों को बचाया और उन्हें थाने ले गए।
रामनवमी के कार्यक्रम में बढ़ी चहल-पहल
घटना के समय बेलवागंज मुख्य सड़क पर किंग्स क्लब द्वारा आयोजित रामनवमी के बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ों को पुरस्कार वितरण समारोह चल रहा था। इसी भीड़भाड़ के बीच नाबालिग शराब लेकर निकलने की कोशिश कर रहे थे, परंतु लोगों की सजगता से वे पकड़ लिए गए।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने उठाए सवाल
वरिष्ठ भाजपा युवा नेता अंकुर गुप्ता ने कहा कि, “आखिर इतनी बड़ी शराब खेप कहां से आई?” उन्होंने सवाल उठाया कि नाबालिग बच्चों को कुछ पैसों के लालच में शराब पहुंचाने भेजा गया, जबकि मुख्य शराब माफिया को पकड़ने में पुलिस क्यों विफल हो रही है?
पुलिस कर रही है पूछताछ
लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने जानकारी दी कि, “दोनों पकड़े गए लड़कों से पूछताछ की जा रही है।” पूछताछ से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे शराब किसे देने जा रहे थे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि, एक बालिग और एक नाबालिग युवक हैं, जो दरभंगा की ओर शराब पहुंचाने जा रहे थे।
पकड़े जाने के बाद एक युवक ने मोबाइल से किसी को सूचना देने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने तुरंत जब्त कर लिया है।