बिरौल, देशज टाइम्स। डीएम राजीव रौशन आज किरतपुर, घनश्यामपुर में जनसंवाद के क्रम में बिरौल अनुमंडल मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान बुधवार को पहुंचे डीएम राजीव कुमार रोशन को बिरौल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चे लाल झा ने उनके सामने समस्याओं की झड़ी (When DM Rajeev Roshan reached Birol, what did he say…?) लगा दी।
अध्यक्ष श्री झा ने डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि वर्तमान डीसीएलआर की कार्यक्षेली अच्छी नहीं है।अधिवक्ताओं को दरकिनार करके चलते है। इनके कार्यक्षेली से क्षुब्ध है। इसके अलावे उन्होंने कहा कि एसडीओ के पेशकार को बदल दिया जाय।
इनको जानकारी सही से नहीं होने के कारण हम अधिवक्ताओं को काफी समस्या झेलनी पड़ रही है,जहां एसडीओ उमेश कुमार भारती ने पेशकर का बचाव करते हुए डीएम से कहा कि नया अभी पेशकर है सर, अनुभव हो जाएगा। वहीं, अध्यक्ष ने कहा कि वकालत खाना भवन का निर्माण का टेंडर हो जाने के बाबजूद,जेई की ओर से रोज आनाकानी कर रहे हैं। भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं कर रहे हैं।
भवन निर्माण कार्य अविलंब शुरू कराये जाने की मांग की, जहां डीएम राजीव रोशन ने सभी समस्याओं की निदान जल्द किये जाने की आश्वासन दी। इसके बाद वे घनश्यामपुर प्रखंड में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिये निकल पड़े। मौके पर डीसीएलए यूनुस अंसारी, एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी, अधिवक्ता राजकपूर पांडेय समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।