दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। दरभंगा में वायुसेना के जांबाजों का दम दिखा।कमांडो ने पारा ग्लाइडिंग के माध्यम से आकाश में बेहतरीन करतब दिखाए। स्कूली बच्चे करतब देख हुए गदगद, सेना के जवानों को सलाम किया। वहीं, दरभंगा वायुसेना केंद्र के दस सदस्यीय वायु सेना की टीम ने आज सेना की विमान में बैठ आकाश में उड़ान भरा और आकाश की ऊंचाई से पैरासूट के माध्यम से छलांग लगाई। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की रिपोर्ट…
दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन के स्क्वाड्रन लीडर मनीष कुमार ने बताया कि बच्चों को देश सेवा भाव और सेना का कर्तव्य बताना मकसद है। दरभंगा वायु सेना केंद्र के अंदर आज आकाश गंगा के तहत स्काई ड्राइविंग का आयोजन किया गया। इसमें वायु सेना के जाबांज कमांडों ने आकाश में खूब अजब गजब हैरतअंगेज करने वाले करतब खूब दिखाए। जिसने भी इसे देखा न सिर्फ दांतो तले अपनी उंगली मुह में दबा डाली बल्कि भारतीय सेना को दिल से सलाम भी किया।
दरभंगा वायुसेना केंद्र के दस सदस्यीय वायु सेना की टीम ने आज सेना की विमान में बैठ आकाश में उड़ान भरा और आकाश की ऊंचाई से पैरासूट के माध्यम से छलांग लगाई।
आकाश में अलग अलग रंग के पैरासूट के सहारे जाबांज कमांडो हवा में ही अलग अलग तरह के कर्तव्य दिखाने लगे और नीचे से करतब देख रहे स्कूली बच्चे तालियों की गरगराहट जवानों के हौसलों को बुलंद करते रहे।
देश के तिरंगे वाला पैरासूट सभी मौजूद लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र था । जानकारी के अनुसार स्काई ड्राइविंग का आयोजन भारतीय वायु सेना के 91 वर्ष पूरे होने पर किया जा रहा है।
यह लगातार अलग अलग राज्य जिले में इस तरह के आयोजन कर भारतीय सेना लोगो के दिल मे जगह बना स्कूली बच्चो को अपनी तरफ आकर्षित भी करना मुख्य मकसद है ताकि आने वाले समय मे ज्यादा से ज्यादा युवा सेना में शामिल हो कर देश के सेवा में आगे आये।
टीम के स्क्वाड्रन लीडर मनीष कुमार सिंह ने बताया की इससे पहले आठ अक्टूबर को आकाश गंगा के साथ एयर शो का आयोजन प्रयागराज में किया गया था इसके बाद दरभंगा में इसका आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि 1932 में भारतीय वायु सेना की स्थापना हुई थी ऐसे में भारतीय सेना 91 वर्ष पूरे किए और इसकी वार्षिकोत्सव के रूप में इस कार्यक्रम आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों सेना के जाबांज कमांडो को इस तरह विशेष ट्रेंड किया जाता है और तीनों सेना मिलकर अपनी ताकत का परिचय देती है कि हम आकाश में किसी भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम है।
उन्होंने यह भी बताया कि इसका आयोजन पूरी तरह ओपन होता है कोई भी इसे देख सकता है आज का आयोजन विशेष रूप से स्कूली बच्चो के लिए था यहाँ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे इसे देखने आए थे।
स्कूली बच्चे भी इस आयोजन को देख बेहद खुश दिखाई दिए आकाश में पैराग्लाइडिंग देख खूब आनंद लिया और आने वाले समय मे देश की सेवा भाव के लिए सेना में जाने का भी वादा किया ।