Darbhanga News: कचरा उठाने वाले कहां हैं, आते नहीं| जाले सहसपुर पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रेमशीला कुमारी ने बीडीओ मनोज कुमार को आवेदन देकर बताई है कि उक्त (Where are the garbage collectors in Darbhanga, they do not come) पंचायत के वार्ड दो, छह, नौ व 13 ई-रिक्शा व ठेला खराब है। इससे इन वार्डों का कचरा उठाव का कार्य नहीं हो रहा है।
इस संबंध में पंचायत सचिव को आवेदन देने पर वह लेने से कतराते हैं।आवेदन मुखिया को देने के लिए कहते हैं। मुखिया को आवेदन देने पर वे रिसीव नहीं करते तथा तीन माह के बाद सभी स्वच्छता कर्मी को हटाने की बात कहते हैं। बताई कि वार्ड पांच, 10 व 11 में अब तक डस्टबिन का भी बंटवारा नहीं हुआ है। इस कारण तीनों वार्ड से कचरा का उठाव नहीं हो रहा है।