दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। नगर थाना पुलिस का एक्शन सोमवार को देखने को मिला। ताबड़-तोड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जहां, गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना की पुलिस ने लालबाग मुहल्ले के पानी टंकी के निकट से देसी कट्टा के साथ एक गोली बरामद किया है। वहीं, अनुसूचित जाति जन जाति मामले में दो कांडों के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पढ़िए पूरी खबर
थानाध्यक्ष सत्येन्द्र चौधरी ने कहा ने बताया कि फजुल्ल रहमान के 30 वर्षीय पुत्र अताउर रहमान उर्फ जुगनू को तत्काल गिरफ्तार किया गया है। हालांकि इसका एक भाई उन्नीस वर्षीय जियाउद्दीन उर्फ बौना फरार हो गया है। इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेकारी की जा रही है।
हालांकि उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि यह लोग घर में भी हथियार रखे हुए है। इसी सूचना पर छापेमारी कर एक को पकड़ा गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह नाजायज देसी कट्टा आखिर कहां से लोग खरीदता है? इसके पीछे कौन कौन लोग हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
वहीं, विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने अनुसूचित जाति जन जाति मामले में दो कांडों के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि बेला शंकर मोहल्ला निवासी संतोष पासवान के खिलाफ एससीएचटी मामले में वारंट लंबित था। जबकि कटहलवाड़ी मोहल्ला के सोनू राइडर उर्फ निशार के खिलाफ अनुसूचित जाति जन जाति मामले को लेकर मामला दर्ज किया था।