दरभंगा में राहुल गांधी का कार्यक्रम राजनीति का अखाड़ा कार्यक्रम से पहले ही बन गया – जानिए पूरा मामला। राहुल गांधी के कार्यक्रम पर दरभंगा में घमासान मचा है! कांग्रेस और प्रशासन आमने-सामने है। राहुल गांधी कहां करेंगे कार्यक्रम? प्रशासन ने साफ किया, मगर, कांग्रेस ने फिर बदला फैसला। अंबेडकर छात्रावास पर विवाद गहराया – मगर राहुल गांधी को लेकर प्रशासन सख्त है! प्रभास रंजन, दरभंगा/देशज टाइम्स। पढ़िए पूरी खबर
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के दरभंगा दौरे को लेकर जिला प्रशासन और कांग्रेस पार्टी के बीच कार्यक्रम स्थल को लेकर टकराव गहराता जा रहा है। पहले अंबेडकर कल्याण छात्रावास में कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने के बाद कांग्रेस ने दरभंगा नगर भवन (टाउन हॉल) को बुक कराया, लेकिन अब कांग्रेस एक बार फिर छात्रावास में कार्यक्रम पर अड़ गई है।
प्रशासन ने दी टाउन हॉल में कार्यक्रम की अनुमति
जिलाधिकारी राजीव रौशन और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जल रेड्डी ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर स्पष्ट किया कि राहुल गांधी का कार्यक्रम दरभंगा टाउन हॉल में ही आयोजित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी अन्य स्थल पर कार्यक्रम करने की स्थिति में सुरक्षा कारणों से समयानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने कहा कि अंबेडकर छात्रावास एक शैक्षणिक परिसर है, जहां किसी भी राजनीतिक दल के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा सकती।
तय स्थान से हटने पर कार्रवाई की चेतावनी
प्रशासन का कहना है कि छात्रावास में सिर्फ विभागीय मंत्री या सरकारी प्रतिनिधि ही जा सकते हैं, वह भी तभी जब कोई आधिकारिक कार्यक्रम हो। यदि कांग्रेस टाउन हॉल के स्थान पर अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम करने की कोशिश करती है, तो यह नियमों का उल्लंघन माना जाएगा और उसपर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस नेता ने दी सफाई
विधान परिषद सदस्य एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने बताया कि राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए दरभंगा नगर भवन को विधिवत बुक किया गया है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का पूरा कार्यक्रम अब नगर भवन में ही आयोजित होगा, जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को लेकर प्रशासन के साथ समन्वय बना लिया गया है।
You must be logged in to post a comment.