

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने शनिवार को बहेड़ा थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जब उन्होंने थाना परिसर में फरियादियों की भारी भीड़ देखी, तो वे भौंचक रह गए और उपस्थित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
एसएसपी ने दिखाई सख्ती, मांगा जवाब
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने दागी पंजी, अपराध पंजी, जेल से छूटे अपराधियों की पंजी, केस डिस्पोजल रजिस्टर, दैनिकी पंजी, ओडी पंजी, गुंडा पंजी और अनुसंधान पंजी समेत सभी रजिस्टरों की बारीकी से जांच की।
इस दौरान उन्होंने पाया कि कुछ मामलों में लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने ओडी पदाधिकारी प्रिया रानी और पीटीसी सुशील कुमार से स्पष्टीकरण (Explanation) मांगा और कहा कि
“अनुसंधान कार्य में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
लंबित मामलों के निष्पादन पर जोर
एसएसपी रेड्डी ने थानाध्यक्ष और सभी पुलिस पदाधिकारियों को
स्पष्ट निर्देश दिया कि —
लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें।
गिरफ्तारी में तेजी लाएं।
दीपावली और छठ पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखें।
विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अधिक सतर्कता बरती जाए।
वारंट और कुर्की पर भी सख्त निर्देश
उन्होंने न्यायालय से निर्गत वारंट, इश्तिहार और कुर्की पंजी की समीक्षा करते हुए
स्पष्ट कहा कि —
सभी वारंट और कुर्की की 15 दिनों के अंदर तामिला (Execution) होनी चाहिए।
प्राप्ति के तीन दिनों के भीतर कार्रवाई पूरी की जाए।
अधिकारियों को दी गई चेतावनी
निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षी पदाधिकारी पंकज कुमार, निरीक्षक मुरलीधर साह, अवर निरीक्षक लक्ष्मण कुमार
सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
एसएसपी ने दो टूक कहा —
“अब कोई भी थाना लापरवाही नहीं करेगा,
काम में सुधार दिखना चाहिए, वरना कार्रवाई तय है।”








