back to top
25 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga के कुशेश्वरस्थन फुलतोड़ा सड़क पर ये Khagaria के युवक को किस गाड़ी ने मारी ठोकर? सवाल बड़ा है?

spot_img
spot_img
spot_img

कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स। तिलकेश्वर ओपी के स्टेट हाइवे 56 में निर्माणाधीन कुशेश्वरस्थन फुलतोड़ा सड़क में अरथुआ गोलमा गांव के बीच गोरधर टोला के निकट मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक (Which vehicle hit this Khagaria youth on the road to Kusheshwarsthan? Is the question big?) खगड़िया जिला अन्तर्गत अलौली थाना के चैरीचौरा पंचायत के भराठ निवासी सहेशवर महतो के पुत्र सोनू कुमार महतो गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद सोनू वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। तत्काल वहां मौजूद महिलाओं के चिल्लाने पर गाड़ी रोककर देखा। फिर उसे स्थानीय क्लिनिक पर छोड़ वह निकल गया। यह बात अब हर ग्रामीणों की जुबान पर है।

घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया में भर्ती किया गया।  सोनू कुमार बीआर 34 आर 2325 नंबर की बाइक से अपनी ननिहाल सहरसा जिला अन्तर्गत महिषी थाना के भाव गांव जा रहा था। साथ में एक दूसरे बाइक से उसकी भाभी सचिना देवी भी साथ जा रही थी।

इसी दौरान अरथुआ और गोलमा गांव के बीच गोरधर टोला के निकट सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर पीछे से आ रही भाभी के बाइक के आने के इंतजार में सड़क पर खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में गोलमा गांव की ओर आ रही एक पुलिस की गाड़ी सड़क किनारे खड़े सोनू को ठोकर मारते हुए निकल गया। जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक को देखकर मौके पर मौजूद एक महिला के चिल्लाने पर कुछ दूर जाकर पुलिस की गाड़ी रुकी और गाड़ी से तीन पुलिस बल निकल कर घायल युवक को एक ई-रिक्शा से गोलमा के एक ग्रामीण चिकित्सक के क्लिनिक पर पहुंचाया और गाड़ी लेकर भाग गया। ग्रामीण चिकित्सक घायल युवक को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

सूचना पर पहुंचे घायल युवक के परिजन और ननिहाल के लोगों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया में भर्ती कराया है। सदर अस्पताल में चिकित्सक के घायल युवक को पटना रेफर करने पर परिजनों ने उसे खगड़िया के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

युवक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। घटना के बाद अरथुआ और गोलमा गांव के लोगों ने अलग-अलग सड़क जाम कर यातायात ठप कर दिया। लोग पुलिस गाड़ी के चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया।

पुलिस गाड़ी का पहचान नहीं हो पाया है कि गाड़ी किस थाना की थी। करीब एक डेढ़ घंटा बाद तिलकेश्वर ओपी पुलिस जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया। गाड़ी किस थाना की थी। इस संबंध में पूछे जाने पर तिलकेश्वर ओपी अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गाड़ी तिलकेश्वर ओपी का नहीं था। गाड़ी के संबंध में पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  Bihar के 34 जिलों में होंगे NIOS के परीक्षा केंद्र, 9 अप्रैल से होगी शुरुआत, हॉल टिकट यहां से करें Download
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें