back to top
9 जुलाई, 2024
spot_img

दरभंगा में कौन है गुड्डू बाबा! किसी बड़ी घटना की पृष्ठभूमि है यह…देखें VIDEO

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

संजय कुमार राय, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो प्रमुख। कौन है गुड्डू बाबा! शायद भू-माफिया या फिर गुंडे या अपराधी। आयुर्वेद कॉलेज के परिसर में रह रहे कई लोगों का यह सवाल है। आइए लौटते हैं खबर परदरभंगा में कौन है गुड्डू बाबा! किसी बड़ी घटना की पृष्ठभूमि है यह...देखें VIDEOकरीब तीन दर्जन लोगों समेत एक बुलडोजर आयुर्वेदिक कॉलेज के परिसर में आ धमकता है। तोड़-फोड़ शुरू हो जाती है। स्थानीय लोग इसका विरोध करने लगते हैं। इसी बीच मारपीट, गाली-गलौज हुई। एक महिला जख्मी हुई। जिसका, इलाज़ डीएमसीएच में कराया गया। आप वीडियो में देख सकते हैं।

दरअसल, राज परिवार की जमीन कब्जा को लेकर आयुर्वेदिक अस्पताल प्रशासन और स्थानीय लोग बार-बार आमने -सामने हो रहे हैं। ऐसे में, कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता।

दरभंगा में कौन है गुड्डू बाबा! देखें VIDEO
[su_youtube url=”https://youtu.be/iOCoF3q_7-M”]

अब सवाल उठता है
कि सुबह में हुई घटना के बाद जो नाम सामने आ रहा है वह नाम है गुड्डू बाबा। गुड्डू बाबा आखिर कौन है! इस जमीन को जबरन खाली कराने का जिम्मा उसे किसने दिया। सरकार तो गुंडे पालते नहीं तो फिर कहीं आयुर्वेद कॉलेज का प्रशासन या फिर प्रिंसिपल किसका यह कारनामा है। इस सवाल को लेकर मोहल्लेवासियों ने एसपी अवकाश कुमार से लेकर डीएम राजीव रौशन तक को भी आवेदन दिया है।

पूरे शहर के लोग जानते हैं कि आयुर्वेद कॉलेज का आशियाना सारामोहनपुर गांव के नजदीक है जहां कॉलेज की अच्छी खासी जमीन है। और यह जमीन भी राज परिवार से ही प्राप्त है। आयकर चौराहा से आगे राज परिसर स्थित कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से जबरन कब्जा कर कामेश्वर सिंह आयुर्वेद अस्पताल चलाया जा रहा है।

दरभंगा में कौन है गुड्डू बाबा! देखें VIDEO
[su_youtube url=”https://youtu.be/iOCoF3q_7-M”]

यह भी पढ़ें:  'मुझे टॉर्चर किया जा रहा है', कहकर डर रहा था बेटा –परिजन बोले– हाथ-पांव बंधे थे, हत्या है@Darbhanga Navodaya में छात्र की संदिग्ध मौत! विरोध में बवाल, मां मुखिया रूबी कुमारी बीमार

वास्तव में इस जमीन का कोई भी कागजात आयुर्वेदिक कॉलेज के पास नहीं है। जिला प्रशासन की ओर से बार-बार जमीन के कागजातों की मांग उक्त कॉलेज प्रशासन और वहां प्रिंसिपल से की जा रही है, लेकिन वो कागजात उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। इस मामले में न्यायालय में मामला चल रहा है।

ऐसे में, इस तरह की वारदात होना, जिला पुलिस और प्रशासन पर भी तमाचा है। कारण, स्थानीय लोंगों ने जो पत्र एसएसपी को दिया है, उसमें कहा गया है कि महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल राज अस्पताल के मकान में जबरन कब्ज़ा कर आयुर्वेदिक अस्पताल चल रहा है। उस अस्पताल के प्रधानाचार्य दिनेश्वर प्रसाद, गुड्डू बाबा, मनीष कुमार आलोक एवं उनके सहयोगियों कर्मियों की ओर से सुबह राज अस्पताल कैम्पस में बुलडोजर लेकर बिना किसी नोटिस के कैंपस के भवनों को तोड़ने के लिए आ पहुंचे।

दरभंगा में कौन है गुड्डू बाबा! देखें VIDEO
[su_youtube url=”https://youtu.be/iOCoF3q_7-M”]

मोहल्ला में जाने वाले मुख्य मार्ग को बुलडोजर से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस बारे में सूचित किया गया है कि महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल राज अस्पताल के भवनों को गैर कानूनी ढंग से तोड़ने का जबरन प्रयास किया जा रहा है जो न्यायसंगत नहीं है।

मोहल्ले के लोगों ने कहा कि आयुर्वेदिक अस्पताल के प्रधानाचार्य दिनेश्वर प्रसाद, गुड्डू बाबा (विकास चंद्र) मनीष कुमार आलोक एवं उनके सहयोगियों ने बहुत उत्पात मचाया जब मोहल्लेवासी डटकर विरोध किया तो वहां से धीरे-धीरे लोग हटने लगाे। इस बीच मारपीट भी हुई। इसमें एक महिला जख्मी हुईं।

यह भी पढ़ें:  Himachal में बादल फटा, Singhwara की बेटी किरण की मौत, बर्तन धोते हुए बह गई थी, मिलीं दो दिन बाद लाश – Darbhanga में कोहराम

नगर थाना एवं विवि थाना की गश्ती गाड़ी वहां पहुंची और मामला शांत कराया। आयुर्वेदिक अस्पताल के प्रधानाचार्य की ओर से न्यायालय की लगातार अवहेलना की जा रही है, जो कानूनन अपराध है। जब मामला न्यायालय के अधीन है तो इस तरह का व्यवहार गलत है। वैसे भी अस्पताल की जमीन मोहनपुर में है लेकिन अस्पताल अधीक्षक कुछ असमाजिक तत्वों को उसी परिसर में राज अस्पताल की ज़मीन पर कब्ज़ा कर रहते हैं।

दरभंगा में कौन है गुड्डू बाबा! देखें VIDEO
[su_youtube url=”https://youtu.be/iOCoF3q_7-M”]

यह जमीन महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल अस्पताल की है। राज अस्पताल के भूखंड पर आयुर्वेदिक अस्पताल की ओर से बार-बार जबरन कब्ज़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। सारे दस्तावेज राज अस्पताल के नाम पर है, इसका आधारिक कई दस्तावेज विभिन्न पत्रों के माध्यम से सरकार से लेकर सभी तंत्रों को राज अस्पताल की ओर से दिया जा चुका है।

आयुर्वेदिक अस्पताल के पास कोई आधिकारिक प्रमाण या दस्तावेज नहीं है, जिस भवन में यह अस्पताल संचालित हो रहा है। उसमे पूर्व में भारतीय जीवन बीमा निगम चलता था। वर्तमान में भी इस भवन का होल्डिंग जीवन बीमा निगम के नाम पर है, TS _ 163/2017 न्यायालय में चल रहा है।

लोगों में भय एवं डर का माहौल है। इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। अभी जो घटना हुई है, इससे पूर्व भी घटना हो चुकी है। इसकी सूचना स्थानीय जिला प्रशासन को नजदीकी थाना को बार-बार दी गयी है। अगर इसको यही नहीं रोका गया तो कोई भी अनहोनी कभी भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें:  जाले में हलधरों के दिल-जले, 'किस्मत' में पड़ी दरार, खेतों से निकला धुआं -किसान और मजदूर दोनों बेरोजगार

दरभंगा में कौन है गुड्डू बाबा! देखें VIDEO
[su_youtube url=”https://youtu.be/iOCoF3q_7-M”]

यहां भय का माहौल है। लोगों में डर का माहौल है। जानमाल का खतरा है। कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है। इसकी जिम्मेदारी आयुर्वेदिक अस्पताल प्रशासन की होगी। इस तरह के कई पत्र राज परिवार की और से सूचना प्रशासन को बार बार दी गई है बावजूद प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी ने कहा, कि उन्हें भी इस मामले की जानकारी मिली है। विधि सम्मत कार्रवाई होगी।

दरभंगा में कौन है गुड्डू बाबा! देखें VIDEO
[su_youtube url=”https://youtu.be/iOCoF3q_7-M”]

वहीं, प्रसिद्ध जनहित याचिकाकर्ता गुड्डू बाबा ने बताया कि हम किसी के पक्ष में नहीं है। हमनें कई पदाधिकारियों को फोन किया। जो स्थिति है दयनीय है। हमनें अपने विभाग को भी लिखा है। सबसे मैं गुजारिश कर रहा हूं। शायद किसी दिन बड़ी घटना हो जाए। दरभंगा में कई बार मेरे साथ घटना हुई है। मैं तो इतना ही जानता हूं, श्यामा माई ने बुलाई है और मैं यहां आया हूं। राजनीतिक लोगों ने क्या किया मुझे नहीं पता। मैं किसी पार्टी से नहीं हूं। समाज के लिए काम करता हूं। अतिक्रमण का मामला है। बाबा ने कई अतिक्रमित जमीन खाली कराया है। डीएमसीएच में भी मेरे उपर हमले हुए थे।

जरूर पढ़ें

Himachal में बादल फटा, Singhwara की बेटी किरण की मौत, बर्तन धोते हुए बह गई थी, मिलीं दो दिन बाद लाश – Darbhanga में...

हिमाचल में बादल फटने से तबाही, दरभंगा के सिंहवाड़ा की महिला का शव बरामद...

Madhubani में लगेगा Reliance का CBG प्लांट, 125 करोड़ का निवेश | BIADA से मिली 27.44 एकड़ जमीन

रिलायंस का धमाका! मधुबनी में लगेगा बायोगैस प्लांट, 125 करोड़ की परियोजना से बदलेगी...

Bihar Bandh Train Protest Darbhanga | दरभंगा स्टेशन पर नमो भारत और बिहार संपर्क ट्रेन को रोका, जमकर नारेबाजी, गायघाट में प्रदर्शन

दरभंगा, प्रभास रंजन, देशज टाइम्स | बिहार बंद के आह्वान पर शनिवार को दरभंगा...

Madhubani Road Accident News: मधुबनी में सरकारी कर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत! लौकही में थे पदस्थापित कृषि समन्वयक चंदन

मधुबनी में सरकारी कर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत! लाश पहुंचते ही गांव में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें