Darbhanga News| Darbhanga Local|किसने कहा, ये है मजदूरों पर नंगा-नाच… सड़क किनारे, फुटपाथ और ये दुकानदार, देखें VIDEO|दरभंगा जिला फुटपाथ विक्रेता मजदूर संघ (Who said in Darbhanga, this is naked dance on laborers) के बैनर तले सैदनगर, लोहिया चौक,चट्टी चौक, वीआईपी रोड सहित विभिन्न जगहों पर सड़क किनारे फुटपाथ दुकानदारों को बिना पूर्व सूचना, बिना वेडिंग जोन अधिनियम (Protest against eviction of roadside vendors in Darbhanga, see Video) का पालन किए, बिना
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
नगर विक्रय समिति की बैठक किए दबंगता पूर्वक लाठी (Demonstration against the uprooting of roadside vendors in Darbhanga) डंडा व बुलडोजर के सहारे आतंकित कर उजाड़ने के खिलाफ कर्पूरी चौक से धरना स्थल तक विशाल जुलूस निकालकर डीएम के समक्ष धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया।
Darbhanga News| Darbhanga Local| नंगा नाच कर फुटपाथ मजदूरों पर दमनात्मक कार्रवाई करना अन्याय
कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष कन्हाई दास, महानगर अध्यक्ष कारी गामी व हम नेता रमण कुमार मिश्रा ने किया। संघ के मुख्य संरक्षक आरके दत्ता ने कहा कि बिना वेडिंग जोन अधिनियम का पालन किए फुटपाथ को हटाना असंवैधानिक व जनविरोधी है। नंगा नाच कर फुटपाथ मजदूरों पर दमनात्मक कार्रवाई करना सरासर अन्याय है।
धरना को हीरालाल राम, शिवनाथ पंजियार, शहाबुद्दीन, विपिन कुमार दास, शंभु सहनी, सोमनी देवी, मंजू देवी,अशोक सिह, पूनम देवी,सुमित्रा देवी, जहाना खातुन, मो.मुन्ना, मो.नदीम खान,रौशन झा ने भी संबोधित किया।