back to top
24 दिसम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा का बिरौल और उसका सुपौल बाजार…50 हजार की आबादी वादा…आश्वासन…घोषणा के बीच उम्मीद में, मगर कब तक…? कौन बनाएगा बिरौल को नगर परिषद…?

spot_img
spot_img
spot_img
बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। ओहदेदारों का ऐलान छलावा…फाइल दर फाइल…2008 से लगातार उठती मांग…पूछ रहे बिरौलवासी आखिर नगर परिषद कब…कब…कब…? जिला मुख्यालय के बाद व्यापार के मामले में सबसे बड़ा बाजार बिरौल अनुमंडल का सुपौल बाजार है। यहां की आबादी लगभग 50 हजार से अधिक है।

प्रतिदिन हजारों लोग व्यापार करने,छात्र एवं छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने एवं आसपास के गांव के सैकड़ों लोग अन्य कार्यों के लिए बिरौल आते हैं। लेकिन बिरौल के सुपौल बाजार के विकास के लिए किसी जनप्रतिनिधि ने सकारात्मक कार्य आज तक नहीं किया है।

दो पंचायतों के क्षेत्र में बसा सुपौल बाजार के विकास के लिए वर्ष 2008 से स्थानीय स्तर पर लोग बिरौल को नगर परिषद बनाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर नगर विकास विभाग की ओर से मांगे गए मंतव्य पत्र के आलोक मे जिला एवं अनुमंडल प्रशासन की ओर से नगर चार प्रतिवेदन विभाग को भेजा जा चुका है।
इसमें तत्कालीन एसडीओ के की ओर से भेजे गए मंतव्य पत्र पर जिलाधिकारी ने भी बिरौल को नगर परिषद का दर्जा देने के लिए अपनी सहमति विभाग को दी। स्थानीय लोगों में राजकुमार सिंह, राजकुमार अग्रवाल,सनोज नायक,

यह भी पढ़ें:  31 December और 1 January को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा Darbhanga का 151वां Happy B'day! अगर आप बिखरना चाहते है अपनी कला का जादू तो भेजिए आवेदन, यह है Last Date!
ओहदेदारों का ऐलान छलावा...फाइल दर फाइल...2008  से  लगातार उठती मांग...पूछ रहे बिरौलवासी आखिर नगर परिषद कब...कब...कब...?
ओहदेदारों का ऐलान छलावा…फाइल दर फाइल…2008 से लगातार उठती मांग…पूछ रहे बिरौलवासी आखिर नगर परिषद कब…कब…कब…?

डॉ.शशि भूषण महतो, बलराम टेकड़ीवाल, निलेश कुमार, मो.नियाज, रामबाबू माहथा,सुनील झा, कवीर महतो सहित सैकड़ों लोगों का कहना है कि पदाधिकारियों की ओर से भेजे गए मंतव्य पत्र एवं क्षेत्रीय विधायक के अनुसंशा पत्र पर विचार करने के बाद सरकार की ओर  से भेजे गए प्रस्ताव के आलोक में राज्यपाल की ओर से वर्ष 2017 में बिरौल को नगर परिषद से संबंधित अधिसूचना जारी कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में वाहन चेकिंग अभियान तेज, IG साहब खुद पहुंचे On The Spot
लेकिन तत्कालीन बीडीओ जीतेंद्र कुमार ने कुछ जनप्रतिनिधियों के दबाव में आ कर उक्त अधिसूचना पत्र को दरकिनार करते हुए नगर परिषद क्षेत्र के कुछ अंश जो कृषि क्षेत्र के अधिन आता है उसे आननफानन मे मिला कर बिरौल नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव जिला मुख्यालय को भेज दिया।
इसके विरुद्ध बिरौल के गणमान्य लोगों ने पिछले वर्ष उच्च न्यायालय पटना में याचिका दायर किया जो लंबित चल रहा है। 50 हजार आबादी ने सुपौल बाजार एवं उसके आसपास के क्षेत्रों को विकसित करने के लिए बिरौल को नगर परिषद का दर्जा देने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से किया।
चूंकि बिरौल-गंडौल सड़क के उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से घोषणा किये जाने के बाद से जनता विधानसभा भवन की ओर इस उम्मीद मे अपनी नजरें बिछाये हुए हैं कि बिरौल को नगर परिषद बनाने की हरी झंडी कब मिलने वाली है।
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें