back to top
26 जून, 2024
spot_img

Darbhanga News|Singhwara News|अवैध संबंध में पत्नी का मर्डर, पीट-पीटकर हत्या…

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| Singhwara News| अवैध संबंध में पत्नी का मर्डर। पीट-पीटकर हत्या। वारदात का इलाका सिमरी।। गांव बिरदीपुर। दरिंदा पति की करतूत। नाम कैलाश। काम, अनैतिक, अप्राकृतिक अपराध। जहां, कैलाश सहनी की (Murder of wife due to illicit relationship in Darbhanga) दूसरी महिला के साथ अवैध चरित्र सत्यापन का जब पत्नी फूलो देवी ने विरोध जताना शुरू किया। तो…,

Darbhanga News|Singhwara News|कैलाश सहनी की दरिंदगी फूलो पर उतरती चली गई

पति गणेशी सहनी के पुत्र कैलाश सहनी की दरिंदगी फूलो पर उतरती चली गई। इसका अंत हत्या के रूप में सामने आया। जहां, डीएमीएच में फूलो की मौत के बाद पति कैलाश फरार है। सिमरी पुलिस और उसके कप्तान सिमरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी कैलाश की तलाश में छापेमारी (Wife beaten to death due to illicit relationship in Darbhanga) कर रहे हैं। शव को फिलहाल जब्त कर उसी डीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Darbhanga News|Singhwara News|सिंहवाड़ा के रहने वाले पिता ने दर्ज कराई हत्या की एफआईआर 

जानकारी के अनुसार, फूलो देवी की हत्या की एफआईआर पिता योगिंदर सहनी के आवेदन पर सिमरी थाना में दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि फूलो के पति कैलाश सहनी के किसी महिला से अवैध संबंध थे। इसका अक्सर फूलो विरोध करती तो पति उसके साथ दरिंदगी पर उतारू हो जाता था।

Darbhanga News|Singhwara News| पति का अवैध संबंध, पत्नी फूलो का विरोध, लगातार प्रताड़ित, मारपीट, अंत हत्या से

सिंहवाड़ा थाना के अतरबेल निवासी पिता योगिंदर सहनी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी फूलों देवी की शादी 22 साल पहले सिमरी थाना क्षेत्र के बिरदीपुर में बिरजू सहनी के बेटे कैलाश सहनी से की थी। इस बीच दोनों से दो बेटे और एक बेटी हुई। मगर, दामाद कैलाश सहनी का किसी महिला सत्यम देवी के साथ अवैध चल रहा था, जिसका फूलों देवी लगातार विरोध कर रही थी।

Darbhanga News|Singhwara News| पति से चलता रहता था विवाद

इसी मामले को लेकर बीते दिन भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। इसके बाद पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीट कर बुरी तरीके से जख्मी कर दिया। परिजनों ने इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के मृतका का पति शव छोड़कर फरार हो गया। विस्तार से पढ़ें खबर…

Darbhanga News|Singhwara News| वारदात की शुरूआत तेरह जून की दोपहर को

जानकारी के अनुसार, फूलो के पिता योगिंदर सहनी ने पुलिस को कहा है वारदात की शुरूआत तेरह जून की दोपहर को उस दौरान हुआ जब कैलाश ने फूलो को गुरुवार को दिन के एक बजे फूलो देवी की जमकर पिटाई कर दी। उसे जोर से धक्का मार दिया। पिटाई करते हुए कमर और माथे को चोट पहुंचाईं। मगर, उसे अस्पताल नहीं ले गया। घर पर ही इलाज करवा रहा था। इसी बीच पंद्रह जून को फिर फूलो की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। तत्काल दरभंगा अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।

Darbhanga News|Singhwara News| सिमरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया

थानाध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी को दिए आवेदन में पिता योगिंदर सहनी ने कैलाश सहनी समेत अशोक सहनी, गणेशी सहनी व सत्यम देवी को नामजद करते हुए जान से मारने की एफआईआर दर्ज करते हुए कहा कि सभी ने मारपीट कर जमीन पर बाल घसीट कर उसकी जान ले ली। फूलो के आंख, नाक में भी गंभीर जख्मी थे। वहीं, सिमरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। मृतका के पिता योगिंदर सहनी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| महिला की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें