जानकारी के अनुसार, भैंस की कीमत एक लाख रुपए से अधिक की बताई जाती है। घटना उस समय घटी जब शाम को भैंस चराने के बाद उसे घर ले जाया जा रहा था। भैंस की मौत के बाद बड़ी संख्या में लोगों का भीड़ मौके पर लग गई। घंटोंं सड़क अवरुद्ध रहा।
वहीं, मौके पर नगर परिषद क्षेत्र के जेसीबी की मदद से रास्ते को खाली कर मृत भैंस को दफनाया गया। पशु पालक लालबाबू महतो दिव्यांग है उनके जीवकोपार्जन का साधन मात्र पशुपालन है। उन्होंने बिजली स्पर्शाघात से भैंसी की मौत को लेकर कनीय अभियंता,बिजली विभाग जाले को व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से आवेदन देकर मुआवजा का मांग किया है।
इसपर धीरेंद्र कपूर, अभय कुमार झा, रामसागर चौधरी, रमेश कुमार गुप्ता, आशीष कुमार झा, मो. गनी, मृत्युंजय झा, राकेश साह, कृपाल महतो, रामाशीष महतो जैसे कई लोगों का हस्ताक्षर व अगुठा का निशान है। इस आलोक में जाले विद्युत कनीय अभियंता शशि शेखर सिंह ने बताया कि अगर बिजली करेंट से पशु में मौत की प्रामाणिक रिपोर्ट मिलती है तो बिजली विभाग पशुपालक को निश्चित मुआवजा देगी जिसके लिए विभाग को आवेदन दिया जाए।