back to top
12 अगस्त, 2024
spot_img

दरभंगा के बेनीपुर में सत्ता पक्ष की बात भी नहीं सुन रहे Executive Engineer, Benipur-Manigachi पथ की जर्जरता के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, डॉ. राम मोहन झा ने कहा-तीन माह में सड़क बनाने का किया था कार्यपालक अभियंता, मगर भूल गए वादा, करेंगे जोरदार आंदोलन

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। बेनीपुर-मनीगाछी प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली जर्जर सड़क का निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ करने की मांग को लेकर बिहार प्रदेश जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राम मोहन झा के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बेनीपुर कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान एक सभा हुई सभा को संबोधित करते हुए डॉ.झा ने कहा कि 21 जुलाई 21 को विशाल धरना प्रदर्शन के माध्यम से कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन दिया गया था। ज्ञापन लेते समय तीन माह में सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने की बात कही गई थी। परंतु, दस माह बीत जाने के उपरांत आज तक सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका।

डॉ. झा ने कहा कि बेनीपुर-मनीगाछी प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क दो अनुमंडल, दो विधानसभा, दो सिद्धपीठ ,नवादा भगवती, वाणेश्वरी भगवती सहित कई प्रमुख गांव को जोड़ता है। बहेड़ा निबंधन कार्यालय ,पुलिस अनुमंडल कार्यालय, बिरौल कुशेश्वरस्थान सहित अन्य प्रमुख जगहों पर जाने के लिए सड़कों लोग प्रतिदिन बेनीपुर बहेड़ा आते जाते हैं।

यह भी पढ़ें:  फॉर्म 6, 7, 8… अब वोटर लिस्ट में गलती होगी मिनटों में ठीक, Darbhanga में BLO को सिखाए गए ‘सुधार’ के गुर

लोगों में इस कारण स्थानीय सांसद तथा स्थानीय विधायक के प्रति नाराजगी बढ़ती है। डॉ.झा ने कहा कि यदि 30 मई तक सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया जाएगा तो कार्यपालक अभियंता कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल प्रारंभ किया जाएगा। वहीं, जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा।

सभा को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार झा ने कहा कि हजारों आम जनता के लिए यह सड़कदरभंगा के बेनीपुर में सत्ता पक्ष की बात भी नहीं सुन रहे Executive Engineer, Benipur-Manigachi पथ की जर्जरता के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, डॉ. राम मोहन झा ने कहा-तीन माह में सड़क बनाने का किया था कार्यपालक अभियंता, मगर भूल गए वादा, करेंगे जोरदार आंदोलन जानलेवा साबित हो रहा है। बेनीपुर -मनिगाछी जोड़ने वाली मनीगाछी होते हुए एनएच 57 पर जाती है। जो लोगों के लिए बहुत ही सुलभ मार्ग है। 18 किलोमीटर लंबी इस सड़क निर्माण के लिए 21 सितंबर 2020 को तत्कालीन विधायक सुनील चौधरी ने इस सड़क का शिलान्यास किया था।

सभा को संबोधित करने वालों में प्रमुख लोगों में बिहार प्रदेश जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नरेश कुमार मिश्र, समाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता अमरेश झा, मुखिया पति संतोष कुमार चौधरी, मुखिया चंदन झा, बेनुपुर जनाधिकार मंच के संरक्षक डॉ. रमण कुमार झा, इंद्रभूषण झा पप्पू, मुरारी मोहन मिश्रा, प्रेम मोहन झा, संजय, लक्ष्मण झा, जटाशंकर राय, रिंकू कुमारी, श्रीराम ठाकुर, आनंद मोहन झा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

जरूर पढ़ें

Bihar में फास्ट ट्रैक जस्टिस: –पढ़िए Bihar Police की जीत का राज@विनय और दराद

सिर्फ 6 महीने में बिहार पुलिस ने दिलवाई 64 हज़ार सजाएं – 3 को...

मॉनसून की द्रोणिका DARBHANGA के आसमान पर, BIHAR में बाढ़ का उफ और बहती जिंदगी…पढ़िए 15 करोड़ का रिंग बांध बहा, 7 जिले टापू...

खतरे में लाखों की जिंदगी, मौत, तबाही। टापू में तब्दील, उफान पर नदियां, घरों...

Darbhanga, Madhubani, Samastipur नगर निगम में होगा अंचल गठन, पटना की तर्ज पर 18 जिले बनेंगे मॉडल

Darbhanga, Madhubani, Samastipur नगर निगम में होगा अंचल गठन, पटना की तर्ज पर 18...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें