जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा के जाले में ताबड़-तोड़ कुर्की से अपराधियों में हड़कंप है। कुर्की के तार सीतामढ़ी से भी जुड़े हैं। जहां चार फरार अपराधियों की चल-अचल संपत्ति की कुर्की-जब्ती कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय थाना की पुलिस ने लगातार कुर्की-जब्ती के वारंटी के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी है। दो दिनों में चार कुर्की-जब्ती के वारंटी की संपत्ति कुर्क कर जब्त कर ली गई है। बीते दो दिनों के अंदर चार स्थाई कुर्की जब्ती मामले के वारंटी की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई है।
मंगलवार को जाले थाना क्षेत्र के बड़ी मलिकपुर गांव के तीन वर्षों से हत्या मामले के फरार कांड संख्या 214/ 2019 हत्याकांड के तीन आरोपियों की चल-संपत्ति की कुर्की-जब्ती की गई है।
मंगलवार को ही थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव के मो. रज्जाक के पुत्र मो. मुख्तार एवं मो.गुलाब के घर की कुर्की-जब्ती की गई है। वहीं, इसी गांव के मो. मुख्तार की बीवी शकीला खातून के घर की भी कुर्की-जब्ती की गई है। इस कुर्की-जब्ती अभियान का नेतृत्व जाले थाना के दरोगा राकेश कुमार राय कर रहे हैं।
वहीं, बीते सोमवार को सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना क्षेत्र के रामपुर पचासी गांव में हत्याकांड के मुख्य आरोपी पंचू सहनी के घर की कुर्की-जब्ती की गई थी।