मई,18,2024
spot_img

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में वीणावादिनी की पूजा तो होगी मगर…बिना DJ,, हुड़दंगियों पर रहेगी नजर

spot_img
spot_img
spot_img
कुशेश्वरस्थान। थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें सरस्वती पूजा आपसी भाईचारे के बीच शांति पूर्वक मनाने का निर्णय किया गया। थाना अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर संबंधित पूजा समिति एवं इसके संचालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शराब बेचने एवं शराब पीकर हंगामा करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से इसकी सूचना तुरंत थाना को देने की अपील की, ताकि समय पर ऐसे लोगों को गिरफ्तारी हो सके।
श्री कुमार ने बताया कि सभी पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। बिना लाइसेंस लिए मूर्ति बैठाकर पूजा अर्चना करने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निर्धारित समय एवं रास्ते से ही विसर्जन के दौरान मूर्ति ले जाने को कहा। मूर्ति विसर्जन शांति पूर्ण माहौल में करने का निर्देश दिया।
मौके पर कुशेश्वरस्थान पूर्वी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद शत्रुघ्न पासवान उर्फ जरूण पासवान, उपमुख्य पार्षद सुजीत पासवान, मुखिया नवल किशोर राय, मो. इस्माइल, सरपंच सिकंदर पासवान, संतोष कुमार राय, बबन दास, रमाकांत मुखिया सहित कुशेश्वरस्थान पूर्वी नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद,कई मुखिया, सरपंच एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:  Darbhanga Police Men's Association News| दरभंगा पुलिस मेंस एसोसिएशन के नई पदाधिकारी...Kanhaiya, Rajesh, Mukesh

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें