back to top
26 जून, 2024
spot_img

Darbhanga News|Kamtaul News| कमतौल में जिंदा है डायन….लहूलुहान…फांसी का बखेरा…मुंबई से उकसावा, बड़ा फसाद

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News|Kamtaul News| आज के युग में भी कमतौल में जिंदा है डायन….। महिला अत्याचार की इससे बड़ी विडंबना क्या होगी? जहां, एक महिला को इस वजह से लहूलुहान किया गया है क्योंकि वह डायन है…उसी की (Woman beaten on witch accusation in Darbhanga) वजह से फांसी का बखेरा है…मुंबई से उकसावा आया और बरैल कटैया में बड़ा फसाद हो गया।

Darbhanga News|Kamtaul News|मामले की तहकीकात में जुटे अनि सुबोध प्रसाद

जानकारी के अनुसार, कमतौल के बरैल कटैया निवासी हजारी यादव की पत्नी किरण देवी को डायन के आरोप में पीटा गया है। वारदात दस जून का है। जहां,पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार के आदेश पर मामले की छानबीन अनि सुबोध प्रसाद कर रहे हैं। आरोप है कि गांव के राम सकल यादव के पुत्र निरंजन यादव ने मुंबई से फोन कर उकसाया। इसके बाद गांव के ही आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। जहां…

Darbhanga News|Kamtaul News| घर में घुसकर डायन डायन,एफआईआर, हजारी यादव की पत्नी किरण देवी ने कहा

स्थानीय थाना में दर्ज एफआईआर में हजारी यादव की पत्नी किरण देवी ने गांव के सचिन कुमार, रानी देवी, सन्नी कुमार, सौरभ कुमार, गुड़िया देवी, इंदू देवी एवं अहियारी चनुआटोल निवासी मुन्ना उर्फ उमेश कुमार यादव पर घर में घुसकर डायन…डायन कह कर मारपीट कर सिर फोड़ देने की एफआईआर दर्ज की गई है।

Darbhanga News|Kamtaul News| लोगों को उनके खिलाफ मारपीट के लिए उकसाया

दर्ज आवेदन में कहा गया है कि विगत छह मई को बरैल कटैया निवासी निरंजन यादव के पुत्र सुनील कुमार यादव ने किसी कारण से मुंबई में ही फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी। इस खुदकुशी का आरोप बतौर डायन किरण देवी पर लगाते हुए उनके साथ मारपीट की गई। लोगों को उनके खिलाफ मारपीट के लिए उकसाया गया। इतना ही नहीं, पुत्र आकाश एवं पुत्री कविता के साथ भी मारपीट की गई। फिलहाल, कमतौल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| SSP Jagunath Reddy का बड़ा Action Plan, 3 साल की आपराधिक कुंडली खंगालेंगी दरभंगा पुलिस
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें