
केवटी | स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनहान गांव में रामबरन यादव की पत्नी आशा देवी (51 वर्ष) की 5 अगस्त की रात इलाज के दौरान मौत हो गई।
क्या हुआ ?
बताया गया है कि आशा देवी शाम 5-6 बजे के बीच गोबर ढेर से गोबर ले रही थी, तभी पास के विल में मौजूद जहरीले सर्प ने उसे काट लिया।
परिजनों ने उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
…अंतिम संस्कार
शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
6 सितंबर को शव परिजनों को सौंपा गया और गांव के श्मशान में अंतिम संस्कार कर दिया गया।