केवटी, देशज टाइम्स। केवटी पंचायत के बनवाड़ी पट्टी गांव में मंगलवार को विधुत स्पर्शाधात से एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला उसी गांव के राधे सहनी की पत्नी शीला देवी (47) बताया गया है। शीला की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। वहीं स्वजनों में कोहराम मच गया।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
इधर, सूचना मिलते ही केवटी थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। बताया जाता है कि शीला घर के बाहर गली में साफ-सफाई करने के लिए गई थी। इसीक्रम में दिवार के बाहर लटक रहे तार की चपेट में वह आ गई।
घटना के वक्त उसके धर में कोई व्यक्ति नहीं था। उसके पास पांच पुत्र है। इन पांच पुत्र में से चार पुत्र अपने पिता के साथ दिल्ली में मजदूरी करता है। घर धर पर मात्र छोटा पुत्र छोटू है जो मां के साथ रहता है। छोटू भी खेलने के लिए गया हुआ था।
घटना की सूचना मृत शीला के पति को फोन के माध्यम से दे दिया गया है। दूसरी ओर घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। पुत्र छोटू एवं परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर कर बुरा हाल बना हुआ है।