दरभंगा में संदिग्ध परिस्थितियों में सिंहवाड़ा की बेटी की मौत, आत्महत्या या हत्या? की मिस्ट्री के बीच मृतका के पिता सिंहवाड़ा के अमरनाथ झा ने जो बातें पुलिस को बताई हैं वह हत्या की ओर इशारा कर रहा है?हालांकि, जांच में जुटी पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। तेजी से तहकीकात जारी है।@प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स।
दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर एनपी मिश्रा चौक के पास एक घर में 38 वर्षीय महिला का शव फंदे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान प्रीति झा, पत्नी संतोष कुमार झा के रूप में हुई है। पुलिस मामले की हत्या या आत्महत्या की विभिन्न एंगल से जांच कर रही है।
सुबह की सन्नाटे में गूंजा चीख का शोर
घटना मंगलवार सुबह की है जब मृतका की नाबालिग पुत्री ने आवाज़ सुनकर जाकर देखा तो उसकी मां पंखे से लटकी हुई थी। परिवार के अनुसार, सोमवार रात सभी लोग खाना खाकर सो गए थे और सुबह यह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव भेजा पोस्टमार्टम को
सदर एसडीपीओ अमित कुमार, लहेरियासराय थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और दारोगा लवली कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। शव को कब्जे में लेकर डीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया।
एफएसएल टीम ने की जांच, रिपोर्ट का इंतजार
फॉरेंसिक टीम (FSL) ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। सदर एसडीपीओ के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।
पिता ने लगाया हत्या का आरोप, मां की ममता को बताया मजबूत
मृतका के पिता अमरनाथ झा, निवासी कलिगांव, थाना सिंहवाड़ा, ने पुलिस को दिए आवेदन में हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रीति झा कभी आत्महत्या नहीं कर सकती, क्योंकि वह अपने बच्चों से बेहद प्यार करती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि दामाद संतोष कुमार झा असामाजिक तत्वों से जुड़े हुए हैं और नशे के आदी हैं। उन्होंने अपने नाती और नतिनी की सुरक्षा की भी मांग की है।
पुलिस ने दर्ज किया आवेदन, हर एंगल से हो रही जांच
प्रभारी थानाध्यक्ष ने पुष्टि की कि मृतका के पिता की ओर से आवेदन मिला है और जांच जारी है। पुलिस प्रथम दृष्टया साक्ष्य के आधार पर तहकीकात कर रही है, लेकिन आगे की रिपोर्ट और गवाहों की जानकारी पर विस्तृत कार्रवाई होगी।