Darbhanga News|Kamtaul News| भूमि विवाद में महिला पर जानलेवा महिला हुआ है। उसके साथ लूट की वारदात को भी अंजाम दिया गया है। जाते-जाते हमलावर हत्या की धमकी देते चले गए। जहां, कमतौल एकबार फिर भूमि विवाद में लहक उठा है। आपसी बड़ा फसाद हुआ है। यहां आपसी रिश्ते टूट गए हैं।
DarbhangaNews|Kamtaul News|लाठी डंडे और रॉड से भाभी पर जानलेवा हमला
जहां,भाभी के साथ देवर ने जमकर मारपीट करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडे और रॉड से किए गए हमले में मुहम्मदपुर निवासी संजय यादव की पत्नी बबीता देवी बुरी तरह (Woman kills woman over land dispute in Darbhanga) जख्मी हो गई हैं।
DarbhangaNews| Kamtaul News| गले से मंगलसूत्र भी छीन लिए। हत्या करने की धमकी भी
इस दौरान देवर मनोज मंडल ने गले से मंगलसूत्र भी छीन लिए। वहीं, हत्या करने की धमकी भी दी। कहा, तेरे बेटे की हत्या कर तेरा खानदान ही मिटा देंगे। फिलहाल, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है। तहकीकात की जा रही है।
DarbhangaNews| Kamtaul News| भूमि को लेकर विवाद की वारदात 31 मई की है
जानकारी के अनुसार, भूमि को लेकर विवाद की वारदात 31 मई की है। इसको लेकर मुहम्मदपुर निवासी संजय यादव की पत्नी बबीता देवी ने देवर मनोज मंडल और उनके पुत्र सोनू मंडल समेत छह लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है।
DarbhangaNews| Kamtaul News| दर्ज एफआईआर में बबीता देवी ने कहा है
दर्ज एफआईआर में बबीता देवी ने कहा है कि मामला भूमि विवाद का है। जहां, देवर मनोज और उनके पुत्र सोनू समेत छह लोगों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी डंडे और लोहे के रॉड से उनपर हमला करते उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया।
DarbhangaNews| Kamtaul News| मना करने पर लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से हमला
प्राथमिकी में बबिता देवी ने यह भी कहा है कि 31 मई की दोपहर करीब तीन बजे सभी नामजद पहुंच गए। पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर नामजदों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। मना करने पर लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
DarbhangaNews| Kamtaul News| पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया
गले से मंगलसूत्र और दोनों कान की बाली झपट कर भाग गए। जाते जाते इन लोगों ने धमकी दी कि ज्यादा करेगी तो तेरे बेटे को भी मार देंगे। तेरा पूरा खानदान खत्म कर देंगे। फिलहाल, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर तहकीकात की जा रही है।