यह इश्क नहीं आसां। दरभंगा की यह वारदात, प्रेम, वासना और मर्डर में उलझ गईं। प्रेमिका ने ऐसा जाल बुना, उसमें फरेबी शादीशुदा आशिक मोहपाश में बंध गया। उसने प्रेमिका की चाहत में पत्नी का कत्ल कर दिया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Murder In Darbhanga | दस साल पहले बजी शहनाई लिपट गई कफन में
इसके साथ ही, दस साल पहले बजी शहनाई और उस शादी का दु:खद अंत हो गया जहां जन्मों के बंधन में बंधने का भरोसा टूट गया। जहां, वारदात बिरौल थाना क्षेत्र के रत्तीरही गांव में लाश जब्त कर पुलिस रामबाबू साहू की तलाश में जुटी है जहां रामबाबू ने प्रेमिका की आशिकी में फंसकर अपनी पत्नी रिंकू देवी की हत्या कर दी है।
Murder In Darbhanga | दो पुत्र, एक पुत्री, मां का हत्यारा, बाप निकला कातिल
बताया जाता है मृतका की शादी दस वर्ष पूर्व हुई थी। इस दौरान दोनों के दो पुत्र और एक पुत्री भी है। बिरौल थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Murder In Darbhanga | ओझा से झाड़-फूंक, अस्पताल में मौत
जानकारी के अनुसार, पति रामबाबू साहू ने पत्नी रिंकू को दवा के खिलाने के बहाने जहर खिला दी। जब उसकी तबीयत बिगड़ी। गांव के एक ओझा से झाड़-फूंक कराने लगा। झाड़ फूंक के दौरान जब रिंकू बेहोश हो गई। उसे एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले गया जहां से डीएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। मगर, इलाज के दौरान रिंकू की मौत के साथ ही रामबाबू अपराधी बन गया।
Murder In Darbhanga | जहर देकर हत्या, भाई ने कहा, ये इश्कबाजी
रिंकू देवी के भाई के प्रकाश साहू ने बताया, उसके जीजा रामबाबू ने बताया कि रिंकू ने जहर खा लिया है। आनन फानन वे लोग भागकर डीएमसीएच पहुंचे जहां उसकी मौत हो चुकी थी। उसने कहा कि गांव की एक लड़की से रामबाबू का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर कुछ अरसे से पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था। रिंकू देवी को बुखार लगा हुआ था। इसकी जानकारी मिलने पर पति रामबाबू ने एक दवाई रिंकू को खिला दी, जिससे उसकी मौत हो गई है।
Murder In Darbhanga | प्रेमिका की फाश में बहनोई बना मर्डरर
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रेमिका के चक्कर में बहनोई ने उसकी बहन की हत्या कर दी है। बताया कि बहनोई रामबाबू ऑटो चालक चलाया करता है। कुछ दिनों से उसका प्रेम प्रसंग एक लड़की से चल रहा है।
Murder In Darbhanga | अक्सर विवाद, दवा के नाम पर परोस दी जहर
इसका विरोध रिंकू करती थी। इसके कारण बराबर दोनों के बीच झगड़ा हुआ करता था। इसी कारण ने उसने रिंकू को दवा के नाम पर जहर की गोली खिला दी। फिर इलाज में देरी करने के लिए ओझा से झाड़ फूंक कराने लगा। उसने बताया कि रिंकू की शादी 10 वर्ष पूर्व धूमधाम से हुई थी और वो अपने पीछे नौ एवं सात वर्ष के दो पुत्र और छह साल की एक पुत्री छोड़ गई है।
Murder In Darbhanga | बेंता ओपी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी बताती हैं…
इस संबंध में बेंता ओपी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के हवाले किया गया है। प्राथमिकी के बयान दर्ज कर बिरौल थाना भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।