Darbhanga News| लाचार महिला पर अत्याचार, झोपड़ीनुमा घर तोड़े, सामान,कैश लूटे, दी धमकी…फिर झोपड़ी खड़ा की,आग लगाकर जिंदा जला देंगे। जहां, दरभंगा के लहेरियाराय में श्वेता देवी पर जुल्म ढ़ाया गया है। विधवा का झाेपड़ीनुमा घर था उसे तोड़ दिया गया। साथ ही, घर का सारा सामान, कैश भी लूट लिए। इतना ही नहीं, बड़ी धमकी भी दी। कहा, फिर से झोपड़ी खड़ा की तो आग लगाकर जिंदा जला देंगे। अब श्वेता देवी न्याय की फरियाद लेकर लहेरियासराय थाना पुलिस की शरण में है जहां,पूरे मामले की तहकीकात थानाध्यक्ष दीपक कुमार कर रहे हैं।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
Darbhanga News| Laheriyasarai News| वारदात लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पंडासराय मोहल्ले का
जानकारी के अनुसार, वारदात लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पंडासराय मोहल्ले का है। यहां झोपड़ीनुमा मकान बनाकर रह रही स्व. संजीत राम की पत्नी श्वेता देवी बीबी पाकर रहमखान मोहल्ले में फिलहाल रह रही हैं। यहां, पंडासराय स्थित मोहल्ले में झोपड़ी नुमा मकान बना रही थी।
Darbhanga News| Laheriyasarai News| सोमवार की सुबह आकर लूटपाट कर झोपड़ी नुमा मकान को तोड़ दिया
इसी दौरान मोहल्ले के हीं जीवछ महतो के पुत्र अंजनी कुमार महतो, सत्यनारायण महतो के पुत्र रोशन कुमार, ऋषि महतो के पुत्र गणपति कुमार, यशवंत कुमार के पुत्र रेणु कुमार, स्व रामचंद्र के पुत्र संतोष महतो, अंजनी कुमार महतो के पुत्र प्रशांत कुमार व रामलोचन यादव के पुत्र मुकेश यादव सोमवार की सुबह आकर लूटपाट कर झोपड़ी नुमा मकान को तोड़ दिया।
Darbhanga News| Laheriyasarai News| आग लगाकर जिंदा जला देंगे…धमकी,लहेरियासराय थाना में श्वेता देवी का आवेदन, गुहार
विरोध करने पर जाति सूचक गाली गलौज करते हुए घर में रखे 28,500 रुपया, कुछ जेवरात, गैस सिलेंडर सहित घर के सारे सामान का लूटपाट कर लेकर चलते बने। वहीं उन लोगों ने धमकी दी है कि यदि फिर से झोपड़ी खड़ा की तो आग लगाकर जिंदा जला देंगे। मामले को लेकर थाना में श्वेता देवी ने आवेदन दिया है।