back to top
25 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga के सदर में ‘गदर’, डायल 112 से महिला ने मांगी मदद, उल्टे हो गई पिटाई, फिर मोहल्लेवासियों ने दिखाया दम, पढ़िए घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा Live

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। पति से प्रताड़ित होकर पत्नी ने डायल 112 कर पुलिस से मदद क्या मांगी सबकुछ उल्टा पड़ गया। डायल 112 की पुलिस ने आते ही महिला के साथ ही मारपीट कर दी। पीड़ित महिला के गाल पर कई थप्पड़ बरसाए। इससे मुंह सूज गया।

112 पुलिस के इस हरकत से नाराज मुहल्ले के लोगों ने 112 की दो गाड़ियों को घेर लिया। और पुलिस के सामने ही पीड़ित महिला के पति की पिटाई शुरू कर दी। किसी तरह पुलिस महिला के पति को अपने साथ थाने ले कर गयी। जमकर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की यह रिपोर्ट…

जिला के सदर थाना क्षेत्र के गांधीनगर कटरहिया पति पत्नी के विबाद को सुलझाने आई डायल 112 की दो टीमो को स्थानीय लोगो के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। महिला सरस्वती वर्मा ने डायल 112 पर फोन कर अपने पति की ओर से पिटाई की शिकायत की। इसकी सूचना मिलते ही पीड़ित महिला के घर एक साथ दो डायल 112 की गाड़ी के साथ पुलिस बल पहुंच गई।

पीड़ित महिला का आरोप है कि महिला पुलिस कर्मी पति पत्नी के मामले को घर पर सुलझाने की कोशिश में जुट गए। विवाद सुलझाने के क्रम में महिला पुलिसकर्मी ने सरस्वती वर्मा को ही पीट दिया। महिला को पुलिसकर्मी की ओर से पीटने का स्थानीय लोगों ने विरोध जताना शुरू किया तब जाकर डायल 112 की पुलिस महिला के पति को साथ लेकर थाना चली गई।

पीड़ित महिला सरस्वती वर्मा ने बताया कि उसका पति मुकुल लाल दास उसके साथ अक्सर मारपीट किया करता है। मेरे दो बच्चे हैं। इसको लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। मैं काफी दिनों से अपने मायके सहरसा में रहा करती हूं। आज एक बार फिर अपनी मां, भाई और बच्चे के साथ ससुराल में समझौता के बाद रहने आई थी।

बातचीत के बाद मेरी माँ और भाई चले गए उसके तुरन्त बाद मेरा पति फिर से मारपीट करने लगा। मैंने अपने बचाव के लिए डायल 112 पर फोन किया तो महिला पुलिसकर्मियों ने घर से मेरी पिटाई करना शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga प्रॉपर्टी डीलर मनीष अपहरण कांड, कोर्ट में सरेंडर, दूसरा गिरफ्तार, तीसरे की तलाश, Darbhanga Police की ताबड़तोड़ Raid
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें