Darbhanga News| पति से झगड़कर Lohia Chowk से Darbhanga Auto में जा रहीं थीं Nisha Kumari, चलती ऑटो में जेवरात चोरी कर ले गईं साथ बैठी महिला@unknown। बड़ा मामला, सनसनी से भरा है। जहां, आम लोगों का जीवन चलती ऑटो में भी सुरक्षित नहीं है। इसकी बानगी लहेरियासराय थाना क्षेत्र में सोमवार को सामने आई है। जहां…
Darbhanga News|लोहिया चौक से ऑटो में बैठकर दरभंगा जा रही थी
पति के विवाद के बाद मायके जा रहे पत्नी से ऑटो में बैठी अज्ञात महिला ने पर्स से सोने के कान टॉप्स, मंगलसूत्र सहित रुपए गायब होने के मामले को लेकर लहेरियासराय थाना में (Women clean jewelery from Darbhanga woman in auto) आवेदन दिया है। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के छोटी एकमी की रहने वाली राजा पासवान की पत्नी निशा कुमारी ने आवेदन दिया है कि लोहिया चौक से ऑटो में बैठकर दरभंगा जा रही थी।
Darbhanga News| ऑटो में बैठी दो अज्ञात महिलाएं, पर्स से सोने के जेवरात समेत रुपए निकाल लिए
इस दौरान ऑटो में बैठी दो अज्ञात महिला पर्स से सोने के जेवरात सहित रुपए निकाल लिए। दोनों महिला मौलागंज स्थित पावर हाउस के पास उतर गई। और गली के रास्ते कहीं चली गई। कुछ दूर जाने के बाद पर्स पर ध्यान गया तो चैन खुला हुआ था। पर्स से सोने का मंगलसूत्र और कान का लटकन सहित 300 रुपए गायब थे।
Darbhanga News| थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया
पति से किसी बात को लेकर नाराज होने के बाद पत्नी निशा अपने दोनों बच्चों के साथ मायके जा रहे थी। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है सीसी फुटेज की जांच के बाद हीं कुछ पता चलेगा। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिए जाएगा।