दरभंगा, देशज टाइम्स | जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में मिशन शक्ति योजना एवं मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं की त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला समाहरणालय के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई।
वन स्टॉप सेंटर के निर्माण कार्य में तेजी
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वन स्टॉप सेंटर के नवनिर्मित भवन का कार्य तत्काल पूरा किया जाए, क्योंकि इसका उद्घाटन 2 अगस्त को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की माननीय मंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होना है।
रिक्त पदों की बहाली जल्द हो
वन स्टॉप सेंटर एवं जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र (District Hub for Empowerment of Women) के अंतर्गत रिक्त पदों की बहाली आचार संहिता लागू होने से पहले पूरी करने के निर्देश दिए गए।
अल्पावास गृह और छात्रावास को शुरू करने के निर्देश
डीएम ने अल्पावास गृह और कामकाजी छात्रावास को अविलंब चालू करने हेतु विज्ञापन प्रकाशित करने का आदेश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दिया।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए अधिनियम का पालन अनिवार्य
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न निवारण अधिनियम, 2013 (POSH Act) को सख्ती से लागू किया जाए।
जहां 10 या अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, वहां आंतरिक समिति (Internal Committee) का गठन अनिवार्य है। जिन संस्थानों में समिति गठित हो चुकी है, उन्हें पोर्टल www.shebox.wcd.gov.in पर पंजीकरण अनिवार्य है।
बाल विवाह रोकथाम पर विशेष जोर
डीएम ने बाल विवाह के विरुद्ध कार्रवाई की समीक्षा की और अनुमंडल पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे त्रैमासिक रिपोर्ट समय पर समेकित कर भेजें।
सामाजिक पुनर्वास कोष का वितरण शीघ्र करें
जिला स्तरीय बैठक कर चिन्हित लाभुकों को सामाजिक पुनर्वास कोष की राशि देने के निर्देश दिए गए।
बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर उप निदेशक जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चाँदनी सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक जयवंती सिन्हा, अधिवक्ता बेबी सरोज समेत वन स्टॉप सेंटर एवं महिला सशक्तिकरण केंद्र के कर्मी उपस्थित थे।