प्रभास रंजन, Darbhanga | जिले के सभी थानों में प्रतिनियुक्त अभियोजन पदाधिकारियों द्वारा समन (Summon), जमानतीय वारंट (Bailable Warrant), अजमानतीय वारंट (Non-Bailable Warrant), इश्तेहार (Proclamation) और कुर्की (Attachment) की प्रविष्टियों की समीक्षा की गई। यह समीक्षा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) दरभंगा के नेतृत्व में की गई।
अद्यतन प्रविष्टि पर सु-सेवांक की अनुशंसा
दिनांक 09 अप्रैल 2025 को अपराह्न 5:00 बजे, SSP दरभंगा की अध्यक्षता में, परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, प्रभारी अभियोजन कोषांग और प्रभारी त्वरित विचारण कोषांग की उपस्थिति में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा में पाया गया कि निम्नलिखित थानों के अभियोजन पदाधिकारियों ने गूगल शीट पर अद्यतन प्रविष्टि की है:
लहेरियासराय
कोतवाली
बहादुरपुर
मोरो
पतोर
सिंहवाड़ा
बहेड़ी
सकतपुर
बड़गाँव
तिलकेश्वर
नगर थाना
इन अभियोजन पदाधिकारियों को एक-एक सु-सेवांक (Good Service Entry) देने की अनुशंसा की गई है।
Update नहीं करने पर सेंसर की अनुशंसा
वहीं, निम्नलिखित थानों के अभियोजन पदाधिकारियों द्वारा अद्यतन प्रविष्टि नहीं पाई गई:
विश्वविद्यालय थाना (वि.वि.)
मब्बी
कमतौल
सिमरी
बहेड़ा
मनीगाछी
इन सभी को एक-एक सेंसर (Censure) देने की अनुशंसा की गई है।
औसत कार्य वाले थानों को निर्देश
इसके अतिरिक्त, कई थानों के अभियोजन पदाधिकारियों द्वारा प्रविष्टि कार्य औसत पाया गया। इन थानों को अद्यतन कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है:
हायाघाट
घनश्यामपुर
सदर
APM
विशनपुर
फेकला
सोनकी
भालपट्टी
जाले
केवटी
रैयाम
जमालपुर
कुशेश्वरस्थान
बिरौल
अलीनगर
वाजितपुर
बेंता
नेहरा
SSP Darbhanga ने निर्देश दिया कि अद्यतन कार्य में तेजी लाई जाए ताकि न्यायिक प्रक्रियाओं (Judicial Procedures) में अनावश्यक देरी न हो।