Darbhanga News | Biraul News | बिरौल की सेविका-आशा खिलाएंगीं बच्चों को Worm की खुराक, जाना 15 से 19 March तक के तौर-तरीके और सावधानी जहां बिरौल प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आंगनबाड़ी सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें 15 से 19 मार्च तक होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तार से जानकारी दी गई।
Darbhanga News | Biraul News | प्रशिक्षण में यूनीसेफ की ओर से सीएचसी में कार्यरत
प्रशिक्षण में यूनीसेफ की ओर से सीएचसी में कार्यरत बीसीएम शाजीद इकबाल एवं देवश्वर चौधरी ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को बच्चों को दी जाने वाली खुराक के तौर तरीके एवं उनके कर्तव्यों के बारे बताया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के सभी लोगों को खुराक दिया जाना है।
Darbhanga News | Biraul News | सेविका, आशा और विद्यालय के शिक्षकों को मिली खुराक देने की जिम्मेदारी
इसके लिए आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता एवं विद्यालय के शिक्षकों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। प्रशिक्षक ने बताया कि 3 वर्ष से 6वर्ष के बच्चों के लिए आंगनबाड़ी सेविका, विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों को आशा कार्यकर्ता उनके घर पर एवं विद्यालय में पढ़ने वाले सरकारी व निजी विद्यालय के बच्चों को शिक्षक खुराक देंगे।
Darbhanga News | Biraul News | लापरवाही बरतने वाले कर्मी नपेंगे, होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि इसमें लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। प्रशिक्षण में महिला पर्यवेक्षिका गौड़ी कुमारी सहित सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थे।