जाले, देशज टाइम्स। आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि आप बच्चों के प्रतीरक्षण कार्य करेंगे। प्रतिरक्षण कार्य आपके क्षेत्र में आयोजन हो तो आप अस्पताल भी नहीं आएंगें। अगर कोई गर्भवती माता अस्पताल आना चाहे तो आप अपने आप बीसीएम को इस आशय की सूचना टेलीफोन पर दे देगें, जिससे आपका प्रोत्साहन राशि बनता रहे।
इस आशय की बातें गुरुवार को जाले रेफरल अस्पताल में आयोजित आशा दिवस के अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विवेकानंदसंब झा ने कहा,आगे प्रखंड समुदाय उत्प्रेरक संजय कुमार सिन्हा ने आशाओं को बताया कि आपका कार्य क्षेत्र में किए गए सभी कार्य का प्रोत्साहन राशि यथा फैलेरिया कुष्ठ बंध्याकरण एवं अन्य कार्यों का प्रोत्साहन राशि आपके खाता में इमानदारी पूर्वक भेज दी जाएगी।
आप बेवजह अस्पताल का चक्कर नहीं लगावें आप अपने कार्य क्षेत्र में रहकर जनता का सेवा करें, जिससे सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित किया जा सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मलेरिया रोग खोजी अभियान के तहत जो सूची अद्यतन किया गया है उक्त सूची को अभिलंब कार्यालय को समर्पित करें जिससे मलेरिया रोगियों को उसके आवासीय परिसर में पहुंचकर उसकी समुचित उपचार किया जा सके। इस मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कुमुद रंजन जिला से आए फलेरिया कोऑर्डिनेटर एवम अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
--Advertisement--
Editors Note
लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।