मई,17,2024
spot_img

दरभंगा के मनीगाछी में प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो अन्य युवक भी जख्मी, एक की हालत गंभीर, पटना रेफर

spot_img
spot_img
spot_img

रभंगा के मनीगाछी से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। मामला बाजितपुर ओपी क्षेत्र के पंडौल-परौल चौक  से जुड़ा है, जहां प्रेम प्रसंग में एक युवक माउंबेहट के मिथिलेश झा के पुत्र अभिषेक कुमार झा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। वहीं, दो अन्य युवक राहुल भास्कर और शैलेश कुमार झा बुरी तरह घायल हो गए।

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| दरभंगा पुलिसिंग में अर्से बाद...अक्स अपना देखिए....

घटना के बाद बहेड़ा थाने की पुलिस ने तीनों को डीएमसीएच पहुंचाया। जहां अभिषेक कुमार झा को मृत घोषित कर दिया गया। इस संबंध में बाजितपुर ओपी में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, वारदात बीती रात का है जहां  माउंबेहट गांव के छह युवकों एवं बहेड़ा थाने की अधलोआम पंचायत के रसीदपुर गांव के कुछ लोगों के बीच रात में जमकर मारपीट हो गयी। इसमें अभिषेक कुमार झा की मौत हो गयी, जबकि दोनों जख्मी को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। परिजनों के अनुसार, राहुल भास्कर की स्थिति गंभीर होता देख पटना रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Kusheshwar Asthan @Darbhanga News: कुशेश्वर की अनुष्का, कहां गई? कोसी की 10KM की खाक, SDRF खाली हाथ

इधर, पाकर सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद, बेनीपुर डीएसपी डॉ. कुमार सुमित, बहेड़ा थाने के इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह, एसआईटी इंस्पेक्टर मदन प्रसाद, बहेड़ा थानाध्यक्ष सुरेश राम, एसआई रंजीत कुमार चौधरी, मनीगाछी थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार व बाजितपुर ओपी प्रभारी नीरज कुमार के अलावा विशेष सुरक्षा बल के महिला एवं पुरुष जवान मौके पर पहुंचे और छानबीन की।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें