दरभंगा जिले के लहेरियासराय थानाक्षेत्र अंतर्गत बेलवागंज में सोमवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। युवक मां दुर्गा की पूजा करने के लिए फूल तोड़ने गया हुआ था। जहां फूल तोड़ने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बेलवागंज निवासी राजकुमार साह का पुत्र विजय कुमार साह सुबह फूल तोड़ने के लिए घर से निकला। लाइट हाउस सिनेमा के सामने वाले मकान में फूल तोड़ने के दौरान सड़क के किनारे बिजली के पोल से लटक रहे तार के संपर्क में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
फिर इस दर्दनाक हादसे से आक्रोशि स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे। साथ ही शव को सड़क पर रखकर जमकर प्रदर्शन भी किया गया। बाद में घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष हरिनारायण सिंह ने बताया है कि सुबह करंट लगने से बेलवागंज निवासी विजय कुमार साह की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधानानुसार मुआवजा राशि दी जाएगी।