कुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स वरीय संवाददाता। स्थानीय बाजार के रामपुर राउत गांव के नवटोलिया के शुक्ला चौर शौच करने के दौरान युवक को लगा बिजली का करंट। पढ़िए पूरी खबर
ग्रामीणों की बहादुरी से बचा लिया गया युवक को
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवटोलिया निवासी पुल्ली चौपाल के 24 वर्षीय पुत्र बीरू चौपाल शुक्ला चौर में शौच करने गया। जहां वह शौच कर रहा था वहां 11000 वोल्ट का तार नीचे लटक रहा था। जैसे ही बीरू शौच कर उठा उसके सर से हाई वोल्टेज तार उसके सर से टकरा गया और वह वहीं बेहोश होकर गिर गया।
इस दौरान युवक का सर दो स्थानों पर बुरी तरह जल गया । जब ग्रामीणों ने देखा तो दौर कर उस युवक के पास पहुंचा और बहादुरी दिखाते हुए युवक को प्राथमिक उपचार कर स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज कर युवक का जान बचा लिया। स्थानीय ग्रामीण शोली चौपाल बताते हैं कि इससे पहले भी कई घटना यहां हो चुकी है। पर बिजली विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कोई असर नहीं हो रहा है।
कि बाढ़ का समय आ गया है और नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बिजली का तार जहां तहां काफी नीचे झुका हुआ है। अगर इसमें जल्द सुधार नही किया गया तो आने वाले समय मे काफी परेशानी का सामना करना पर सकता है।