back to top
27 मार्च, 2024
spot_img

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में शौच करके उठा युवक, माथे पर लगा बिजली विभाग का 11000 वोल्ट का करंट

spot_img
spot_img
spot_img

कुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स वरीय संवाददाता। स्थानीय बाजार के रामपुर राउत गांव के नवटोलिया के शुक्ला चौर शौच करने के दौरान युवक को लगा बिजली का करंट। पढ़िए पूरी खबर

ग्रामीणों की बहादुरी से बचा लिया गया युवक को
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवटोलिया निवासी पुल्ली चौपाल के 24 वर्षीय पुत्र बीरू चौपाल शुक्ला चौर में शौच करने गया। जहां वह शौच कर रहा था वहां 11000 वोल्ट का तार नीचे लटक रहा था। जैसे ही बीरू शौच कर उठा उसके सर से हाई वोल्टेज तार उसके सर से टकरा गया और वह वहीं बेहोश होकर गिर गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के वाहन मालिकों के लिए त्राहिमाम, TAX बकाया है, तत्काल कीजिए यह काम

इस दौरान युवक का सर दो स्थानों पर बुरी तरह जल गया । जब ग्रामीणों ने देखा तो दौर कर उस युवक के पास पहुंचा और बहादुरी दिखाते हुए युवक को प्राथमिक उपचार कर स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज कर युवक का जान बचा लिया। स्थानीय ग्रामीण शोली चौपाल बताते हैं कि इससे पहले भी कई घटना यहां हो चुकी है। पर बिजली विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कोई असर नहीं हो रहा है।

जितेन्द्र ठाकुर बताते हैं
कि बाढ़ का समय आ गया है और नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बिजली का तार जहां तहां काफी नीचे झुका हुआ है। अगर इसमें जल्द सुधार नही किया गया तो आने वाले समय मे काफी परेशानी का सामना करना पर सकता है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga-Muzaffarpur NH-27 पर प्रिंस की हत्या, Maithi Toll Plaza गाछी की मिस्ट्री, आखिर हुआ क्या था?
इस मामले में बिजली विभाग के कनीय अभियंता राम शंकर सिंह ने बताया कि उस घटना की जानकारी मुझे मिली है जल्द ही वहां कर्मी को भेजकर तार ठीक कराया जा रहा है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें