

दरभंगा | अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत 01 अगस्त 2025 को प्रारूप निर्वाचक सूची प्रकाशित की गई है। इस पर 01 अगस्त से 01 सितंबर 2025 तक दावा-आपत्ति दर्ज की जा रही है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर बीएलओ और बीएलए बैठकों की औचक जांच करें।
दावा-आपत्ति दाखिल करने में आम नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर व्यापक व्यवस्था की गई है।
7-8 अगस्त को बीएलओ-बीएलए बैठकें
7 और 8 अगस्त 2025 को सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र के राजनीतिक दलों के बीएलए के साथ बैठक करेंगे।
बैठक में प्राप्त दावा-आपत्ति की विवरणी साझा की जाएगी।
बीएलए द्वारा 01 अगस्त को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची का अपने स्तर से सत्यापन किया जाएगा और आवश्यक होने पर घोषणा-पत्र के साथ दावा-आपत्ति दाखिल की जा सकेगी।
अद्यतन सूची भी साझा होगी
21 और 22 जुलाई को बीएलए के साथ साझा की गई सूची और प्रारूप प्रकाशन के बाद तैयार मतदान केंद्रवार अद्यतन सूची भी बैठक में दी जाएगी।
इसमें वे निर्वाचक शामिल होंगे जिनका गणना प्रपत्र जमा नहीं हुआ या जिनका नाम प्रारूप सूची में नहीं है।








