Darbhanga News| Jaley News| Muzaffarpur कटरा धनौर के युवक आदर्श सिंह की बाइक-ऑटो टक्कर में मौत हो गई है। दूसरे अखिलेश की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों को मौजूद लोगों ने सिंहवाड़ा पीएचसी रेफर कर दिया है। कमतौल थाना की टीम, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार पूरे हादसे की मॉनिटिरिंग कर रहे हैं।
Darbhanga News|Jaley News| दरभंगा के अतरबेल-जाले एसएच-97 पर भीषण सड़क हादसा
दरभंगा के अतरबेल-जाले एसएच-97 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें एक युवक की मौत हो गई है। दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा, रतनपुर गाढ़ा माता के पास हुआ है। जहां, एक बाइक पर सवार दो लोगों की (Youth Adarsh from Muzaffarpur dies in an accident in Darbhanga) सीधा ऑटो रिक्शा से भीषण टक्कर हो गई।
Darbhanga News|Jaley News| मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव के आदर्श की मौत
हादसे में मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव निवासी बाइक सवार ऋषि सिंह के बीस वर्षीय पुत्र आदर्श सिंह की मौत ऑन द स्पॉट हो गई है। वहीं, बाइक चला रहे अखिलेश मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
Darbhanga News|Jaley News| आदर्श और अखिलेश बाइक से जाले के रतनपुर आ रहे थे।
जानकारी के अनुसार, आदर्श और अखिलेश बाइक से जाले के रतनपुर आ रहे थे। रतनपुर में आदर्श का ननिहाल है। जबकि, अखिलेश का यहां ससुराल पड़ता है। इस हादसे से कटरा के धनौर गांव से लेकर रतनपुर तक कोहराम मचा है। जहां,कमतौल थाना की टीम, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने तत्काल कार्रवाइ्र करते हुए रतनपुर गांव पहुंचकर क्षतिग्रस्त बाइक और ऑटोरिक्शा को अपने कब्जे में कर लिया है।
Darbhanga News|Jaley News| पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया
पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों आदर्श और अखिलेश को एक वाहन से सिंहवाड़ा पीएचसी भेज दिया है। आदर्श सिंह रतनपुर गांव निवासी राजदेव ठाकुर के नाती हैं। वहीं,अखिलेश मंडल रतनपुर गांव के ही मांजन मंडल के दामाद हैं।
Darbhanga News|Jaley News| बाइक अखिलेश चला रहे थे। उनकी भी स्थिति नाजुक
दोनों बाइक से धनौर से रतनपुर आए थे। बाइक अखिलेश चला रहे थे। उनकी भी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के तत्काल बाद कमतौल थाना की पुलिस वहां पहुंची। हादसे की सूचना पीड़ित परिजनों को दी गई है। आगे की तहकीकात की जा रही है।