Darbhanga News | दिल्ली मोड़ बस स्टैंड Gate Number 1 पर ये कौन था? पिस्टल, जिंदा कारतूस, मैगजीन के साथ। जहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिस्टल और जिंदा कारतूस और मैगजीन के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यानि, चौकस पुलिस के आगे अपराधी बौने साबित हो रहे हैं। यही है, नई दरभंगा पुलिस…
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Darbhanga News | लहेरियासराय थाना के पंडासराय का रहने वाला है गिरफ्तार कुंदन
जानकारी के अनुसार, जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ के बस स्टैंड के गेट नम्बर 1 के पास से पुलिस एक युवक कुंदन कुमार को एक देसी पिस्टल दो मैगजीन और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया युवक लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पंडासराय मोहल्ला निवासी मोहन सहनी का पुत्र कुंदन कुमार है।
Darbhanga News | सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया…संदिग्ध
इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ स्थित बस स्टैंड के गेट नम्बर 1 के पास से एक युवक को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद हुआ हुआ।