Darbhanga News| मदारपुर के युवक देव की डूबने से मौत। जहां, दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मदारपुर मोहल्ले के तालाब से 18 वर्षीय युवक मुगलपुरा मोहल्ले के रहने वाले रामवाड़ी के पुत्र देव कुमार का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शनिवार की सुबह किसी व्यक्ति ने तालाब में तैरता हुआ एक शव देखा। इसके बाद बात आग की तरफ फैल गई।
देव कुमार की परिजन सविता देवी ने बताया कि देव कुमार गुरुवार की दोपहर दो बजे घर से निकला था उसके बाद से वह घर वापस नहीं आया। स्थानीय लोगों की ओर से उन्हें सूचना मिली कि मदारपुर स्थित पुराने कपड़े के मिल परिसर स्थित तालाब में देव का शव उपला रहा था।
Darbhanga News| लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया
जानकारी के अनुसार, देव पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था। उसे एक बहन भी है। वह मजदूरी करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि युवक नशे का आदि था। प्रथम दृष्टया उसकी मौत डूबने से हुई है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
फिलहाल मामले को लेकर यूडी के दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा मौत किस कारण हुआ। हालांकि परिजन कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं।