दरभंगा से एक मधुबनी के लिए बड़ी खबर आ रही है। यहां मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के लदौत गांव के युवक 26 वर्षीय अभय मुखिया के पुत्र गुलाब मुखिया की मौत हो गई है। गुलाब की बाइक को ऑटो ने बुरी तरह कुचल दिया था। गंभीरावस्था में उसे दरभंगा भेजा गया था। पढ़िए पूरी खबर
गुलाब एसएच 52 पर हादसे की शिकार होने के बाद मधुबनी से दरभंगा रेफर किया गया था, जिसकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
जानकारी के अनुसार, करीब एक साल पहले गुलाब मुखिया की शादी हुई थी और उसका एक बच्चा भी है। मगर, प्रकृति के आगे से बेदहम हैं। इसी का परिणाम है कि गुलाब की शुक्रवार की देर शाम बाइक से घर लौटने के दौरान
ऑटो ने भीषण ठोकर मार दी। ठोकर से बुरी तरह जख्मी गुलाब को पहले मधुबनी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से हालत बिगड़ता देख दरभंगा रेफर कर दिया गया।
स्थानीय अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात उसकी मौत हो गयी। मौत से पूरे गांव और परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ऑटो वाले की तलाश में जुटी है। तहकीकात चल रही है।