back to top
26 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga News |Kamtaul News| कमतौल के माधोपट्टी में हादसा, पेड़ गिरने से युवक की मौत, करंट से भैंस मरीं

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News |Kamtaul News| कमतौल के माधोपट्टी में हादसा, पेड़ गिरने से युवक की मौत, करंट से भैंस मरीं| जहां, कमतौल से दो बड़ी खबर आ रही है। यहां, माधोपट्टी में दो अलग-अलग हादसों में एक युवक समेत एक भैंस की मौत हो गई है। तार के पेड़ गिरने से जहां, युवक बिंदे महतो के सैंतीस वर्षीय पुत्र दिलीप महतो की मौत (Youth dies due to falling of tree in Darbhanga) घटनास्थल पर ही हो गयी। वहीं, भैंस की मौत करंट से गांव के पश्चिमी चौर में हो गई है।

Darbhanga News |Kamtaul News|सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया

जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां, माधोपट्टी में सुबह साढ़े आठ बजे तार के पेड़ से गिरने से दिलीप महतो की मौत से कोहराम मच गया। बिंदे किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण कर पा रहे थे। अचानक आई इस विपदा से पूरा परिवार टूट गया है।

Darbhanga News |Kamtaul News| सरपंच रामदेव कहार ने बताया, बिंदे के तीन छोटे-छोटे बच्चे पिता की मौत से अनाथ

बिंदे के तीन छोटे-छोटे बच्चे अपने पिता की मौत से अनाथ हो गए हैं। सरपंच रामदेव कहार ने बताया कि दिलीप पर अचानक तार का पेड़ गिर गया। इससे मौके पर ही मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा है। प्रशासन से राहत की उम्मीद है। गुहार लगाई गई है।

Darbhanga News |Kamtaul News| करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत

वहीं, दूसरी वारदात भी माधोपट्टी पंचायत के सुंदरपुर में हुई है। जहां बीती देर शाम करंट लगने से मो. इस्लाम के पुत्र बबलू की भैंस मर गई है। जानकारी के अनुसार, बबलू गांव के पश्चिम चौर में भैंस चराने गए थे। इसी दौरान बिजली करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई। घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। बबलू ने प्रशासन से राहत की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें:  Waaah, Mumbai में 150 करोड़ की लागत से @एक एकड़ जमीन पर Bihar Bhawan, मरीजों के रुकने की होगी सुविधा
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें