back to top
3 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| फुलतोड़ा के धबोलिया में ई-रिक्शा में मारा जुगाड़ ने टक्कर, किशोर सुदर्शन राय की मौत, विरोध में जमकर हंगामा, कई ट्रकों में ग्रामीणों ने की तोड़फोड़

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| फुलतोड़ा के धबोलिया में ई-रिक्शा में मारा जुगाड़ ने टक्कर, किशोर सुदर्शन राय की मौत, विरोध में जमकर हंगामा, कई ट्रकों में ग्रामीणों ने की तोड़फोड़। कुशेश्वरस्थान फुलतोड़ा मार्ग के धबोलिया में खुशी मोटर बाइक एजेंसी के सामने सोमवार को सड़क दुघर्टना में एक किशोर केवटगामा पंचायत के फकदोलिया निवासी महात्मा राय के सोलह वर्षीय पुत्र सुदर्शन कुमार राय (Youth dies in accident in Darbhanga, villagers create ruckus in protest) की मौत हो गई।

Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| आक्रोशित लोगों का सड़क पर कोहराम, ट्रकों में तोड़फोड़

सुदर्शन एकलौता अपने घर का चिराग था। बुझ गया। जहां, मौत पर मातम पसरा है। घर में कोहराम मचा है। वहीं, हादसे से आक्रोशित लोगों का सड़क पर कोहराम दिखा। आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क से होकर गुजर रहे कई ट्रकों में तोड़फोड़ कर दी। बड़ा हंगामा मच गया। जहां…

Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| पिता के साथ ई-रिक्शा से जाने के दौरान हादसा, पिता भी जख्मी

जानकारी के अनुसार सुदर्शन कुमार अपने पिता के साथ करीब 11 बजे कुशेश्वरस्थान से अपने गांव फकदोलिया ई-रिक्शा से जा रहा था। एक सवारी धोबलिया में यामाहा बाइक एजेंसी के निकट किसी काम से नीचे उतरा। ई-रिक्शा एजेंसी के निकट खड़ा था। इसी दौरान विपरित दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात जुगाड़ गाड़ी ई-रिक्शा में टक्कर मारते हुए निकल गया।

Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| तत्काल लोग लेकर पहुंचे अस्पताल मगर नहीं बच सकी जान

जुगाड़ गाड़ी के धक्के से सुदर्शन सड़क पर गिर पड़े। गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल वहां मौजूद राहगीर और स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी कुशेश्वरस्थान में इलाज के लिए भर्ती कराया। परिजनों को सूचना दी। सीएचसी में चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू किया। मगर,कुछ ही देर के बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दी।

Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| बुझ गया चिराग, सड़क से घर तक गुस्सा और आंसू

सूचना मिलते ही परिजन बदहवास हालत में सीएचसी पहुंचे। सुदर्शन की मौत होने की जानकारी मिलते ही सीएचसी में कोहराम मच गया। एकलौता बेटा की मौत की जानकारी होते ही पिता महात्मा राय बेहोश होकर गिर पड़ा। उनका इलाज सीएचसी में चल रहा है।मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर मुख्य सड़क से होकर गुजर रहे कई ट्रक में तोड़फोड़ की।

Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| स्थानीय लोगों ने किया खुद को शांत

लेकिन, स्थानीय लोगों को समझाने बुझाने पर ग्रामीण शांत हुआ। इधर सड़क दुघर्टना में किशोर की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस सीएचसी पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। मृतक पांच बहनों का एकलौता भाई था। मौत की जानकारी मिलते ही मां लक्ष्मी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| सलाम! DM Rajeev Roshan समेत ये समस्त सम्मानित अधिकारी हैं दरभंगा के कर्त्तव्यनिष्ठ-गौरव@पुरस्कृत
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें