घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बंगरहट्टा-पाली मुख्य मार्ग स्थित विनोबा नगर के नट बाबा मोड़ के समीप मंगलवार को दो बाइक के आमने-सामने हुई टक्कर में एक बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गया।
वहीं दूसरा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक को दरभंगा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घनश्यामपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतक युवक की पहचान कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भदहर गांव निवासी जटमल मुखिया के 30 वर्षीय पुत्र संतोष मुखिया के रूप हुई है।
वहीं घायल की पहचान वैशाली जिला के अंकित कुमार 20 वर्ष से हुआ है. जख्मी बिरौल में एक रेस्ट हाउस में किराया पर कमरा लेकर बाइक से आसपास के गांव में जाकर गैस चूल्हा ठीक करने का काम करता है. बताया जाता है कि संतोष मुखिया बिना नंबर की बाइक से अपने ससुराल नारी की ओर तेज गति से जा रहा था.
इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही फेरी वाली बाइक संख्या बीआरओ 7 एबी 3394 से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
इसी मौके पर थाना प्रभारी प्रज्ञा सेल ने बताया कि दोनों बाइक को कब्जे में कर थाना ले आया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है ।।