केवटी, देशज टाइम्स। केवटी थाने की पुलिस ने क्षेत्र के बनवाड़ी चौक से चोरी की दो बाइक बिना नंबर की एक पल्सर बाइक 220 व दूसरा एचएफ डीलक्स बाइक रजि. नंबर बीआर 32 एस-1250 और ल्यूमिनस कंपनी का एक बड़ा बैट्रा बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार भी किया है।
इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक मधुबनी जिला के मधवापुर थाना अंतर्गत मधवापुर गांव निवासी मो. साबिर का पुत्र मो. चांद आलम है। पूछताछ के बाद मो. चांद आलम को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस मामले में मो. चांद आलम सहित दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने दोनों बाइक एवं बैट्रा को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि 26 अक्टूबर को प्रातः कालिन गस्ती के क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई।