ये नाइंसाफी है…बर्दाश्त के बाहर…यूं एक योग्य-होनहार युवक जो यूपीएससी से संपूर्ण दरभंगा समेत जाले की शान बनने वाला था उसकी जिंदगी कोई कैसे एक झटके में यूं समाप्त, खत्म कर सकता है। जाले के बिहारी गांव में संपत्ति विवाद को लेकर युवक की हत्या के बाद बेटा के शव से लिपटकर विलाप करती माता…क्या सोचती होगी…
जाले, देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के बिहारी गांव में पैतृक भूमि बंटवारा को लेकर 20 वर्षीय युवक को चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। वहीं, बचाने गए उसके छोटे भाई को चाकू मार कर घायल कर दिया। घटना शनिवार के दोपहर की बताई जाती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राढी दक्षिणी पंचायत के बिहारी गांव के स्व कपलेश्वर मिश्र के दोनो पुत्र अतुल मिश्रा अमित मिश्रा जीविकोपार्जन को लेकर जहां एक भाई गुजरात के सूरत शहर में रहता है।
वहीं, छोटा भाई अमित मिश्रा अपने परिवार के साथ दिल्ली संगम विहार में रहकर जीविकोपार्जन कर अपने दो पुत्र को शिक्षा दिलवा रहा है। दोनों भाई अपने चाचा स्व. गौरी मिश्र के मृत्यु पर उनके श्राद्ध कर्म में अपने पैतृक गांव जाले थाना क्षेत्र के राढी दक्षिणी पंचायत के बिहारी गांव आया था।
इसी बात को लेकर अमित मिश्रा अपने भाई के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने अमित मिश्रा का बड़ा पुत्र बीस साल के उज्वल कुमार मिश्रा गया तो, चाचा ने उसे पकड़ लिया और चचेरा भाई प्रवेश मिश्रा ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
छोटा भाई विशाल कुमार जब अपने भाई को बचाने गया तो उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल होकर जब उज्वल मिश्र जमीन पर गिर गया तो उसे छोड़कर सब मौके से फरार हो गया।
घायल दोनों भाइयों को गंभीर अवस्था में रेफरल अस्पताल लाया गया जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विवेकानंद झा ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, माता रिंकू मिश्रा अपने पुत्र के शव से लिपटकर रोते-रोते बेहोश हो जा रही है। ग्रामीण महिलाएं उसे सम्हालने में लगी है। इस मौके पर रुदन कंद्रन देख कर हर आंख नम हो जा रहा है।
मृतक उज्वल मिश्र ग्रेजुएशन कर यूपीएसी की तैयारी करते हुए आगामी 11 मई
को साक्षात्कार को जाने वाला था। वहीं, दूसरा पुत्र विशाल मिश्र बी ए पार्ट 2में पढ़ रहा है। मां रिंकू मिश्रा गृहणी है।