सुपौल, देशज न्यूज। पिपरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी भवानीपुर गांव में पोखर किनारे शुक्रवार को एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है। लाश मिलने की खबर सुनते ही बड़ी संख्यां में लोग वहां पहुंचकर इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी। बताया जाता है कि मृतक ठाढ़ी भवानीपुर वार्ड नं 8 के निवासी वीरेंद्र यादव थे। (Dead body in Supaul killing a middle-aged person, sensation in the area, road jam in protest) परिजन हत्या कर शव को पोखर किनारे फेकने का आरोप लगा रहे हैं।
सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश भी घटना स्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली। इस बीच परिजनो ने घटना के विरोध में ठाढ़ी भवानीपुर के निकट एनएच 106 को कटिंग चौक के (Dead body in Supaul killing a middle-aged person, sensation in the area, road jam in protest) पास सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। परिजन हत्यारे के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
करीब आधे तक सड़क जाम से वीरपुर सहरसा पथ पर आवाजाही ठप्प हो गई। हालांकि जाम स्थल पर पहुंच पुलिस जाम कर्ताओं को समझाने बुझाने की पहल शुरू की। एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश (Dead body in Supaul killing a middle-aged person, sensation in the area, road jam in protest) के पहल पर जाम को हटाया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।








