back to top
26 मार्च, 2024
spot_img

Madhubani के बेनीपट्टी महमदपुर पुल के पास बगीचे में मिली युवक की हत्या कर फेंकी गईं लाश…अभी सबकुछ अज्ञात

spot_img
spot_img
spot_img

मुख्य बातें: महमदपुर पुल के पास बगीचे से संदेहास्पद स्थिति में अज्ञात युवक का शव बरामद, रेता हुआ था गला, खून के धब्बे और गला रेता हुआ देख आसपास के लोग जता रहे हत्या की आशंका, देशज टाइम्स फोटो: बेनीपट्टी के महमदपुर बिजली ऑफिस के समीप बगीचे में शव बरामदगी मामले की जांच करती पुलिस व उमड़ी भीड़

बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। स्थानीय थाना क्षेत्र के महमदपुर पूल के समीप स्थित बगीचे से संदेहास्पद स्थिति में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। शव पर गला रेतने  के स्पष्ट निशान थे। वहीं, शव के पास काफी दूरी में खून के धब्बे भी पसरे हुए थे। शव के निकट चाकू का मुठरा भी पड़ा हुआ था। इसके कारण आस-पास के लोगों की ओर से युवक की हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही थी। खबर भेजे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी थी।

बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह जब लोग शौच करने के लिये निकले तो लोगों की नजर बगीचे में पड़ी लाश पर गयी। शव देख लोग सहम गये। और इसकी सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी गयी। उधर देखते ही देखते शव मिलने की सूचना तेजी से इलाके में फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। फिलहाल शव शिनाख्त करने का प्रयास जारी था।

उधर शव देखें जाने की जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी, पुलिस निरीक्षक सह एसएचओ सीताराम प्रसाद, एसआई संजीत कुमार, देवकुमार शर्मा व शेषनाथ प्रसाद समेत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पहचान में जुटे थे और पोस्टमार्टम में भेजे जाने की प्रक्रिया भी की जा रही थी।

इस बाबत बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हुई है। शिनाख्त होते ही मामला साफ हो जायेगा। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें:  Madhubani में चोरी की बड़ी वारदात, सो रहे थे लोग, पहुंचा चोर, घर में घुसा, पेटी तोड़ी और 3 लाख के जेवर ले हो गया फुर्र
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें