मुख्य बातें: महमदपुर पुल के पास बगीचे से संदेहास्पद स्थिति में अज्ञात युवक का शव बरामद, रेता हुआ था गला, खून के धब्बे और गला रेता हुआ देख आसपास के लोग जता रहे हत्या की आशंका, देशज टाइम्स फोटो: बेनीपट्टी के महमदपुर बिजली ऑफिस के समीप बगीचे में शव बरामदगी मामले की जांच करती पुलिस व उमड़ी भीड़
बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। स्थानीय थाना क्षेत्र के महमदपुर पूल के समीप स्थित बगीचे से संदेहास्पद स्थिति में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। शव पर गला रेतने के स्पष्ट निशान थे। वहीं, शव के पास काफी दूरी में खून के धब्बे भी पसरे हुए थे। शव के निकट चाकू का मुठरा भी पड़ा हुआ था। इसके कारण आस-पास के लोगों की ओर से युवक की हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही थी। खबर भेजे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी थी।
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह जब लोग शौच करने के लिये निकले तो लोगों की नजर बगीचे में पड़ी लाश पर गयी। शव देख लोग सहम गये। और इसकी सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी गयी। उधर देखते ही देखते शव मिलने की सूचना तेजी से इलाके में फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। फिलहाल शव शिनाख्त करने का प्रयास जारी था।
उधर शव देखें जाने की जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी, पुलिस निरीक्षक सह एसएचओ सीताराम प्रसाद, एसआई संजीत कुमार, देवकुमार शर्मा व शेषनाथ प्रसाद समेत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पहचान में जुटे थे और पोस्टमार्टम में भेजे जाने की प्रक्रिया भी की जा रही थी।
इस बाबत बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हुई है। शिनाख्त होते ही मामला साफ हो जायेगा। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा।