पटना से बड़ी खबर है जहां एक होटल के कमरे में महिला की निर्मम हत्या कर दी गई है।होटलकर्मियों में हड़कंप है। कारण, जो जानकारी छनकर आ रही है वह शव स्टेशन के पास स्थित होटल में एक महिला सिपाही की है जिसकी डेड बॉडी मिलते ही सनसनी मची है।
फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि महिला के साथ आए युवक ने महिला के सर में गोली मारी कर फरार हो गया है।
वहीं होटल के रुम नंबर 303 में महिला की बॉडी नग्न अवस्था में बेड पर पड़ी थी, कमरे में खून और सिंदूर बिखरा पड़ा था। मामला दोपहर 12 बजे की है। जिस महिला की लाश मिली है वह सिपाही बताई जा रही है। देशज टाइम्स फिलहाल पुष्टि नहीं कर रहा लेकिन जो जानकारी छनकर आई है वह भागलपुर के स्पेशल ब्रांच में प्रतिस्थापित थी। और वह पहले से शादीशुदा है। शोभा को एक बच्चा भी है।
वहीं, घटना के जानकारी मिलने के बाद मौके के पर डीएसपी और कोतवाली थानाध्यक्ष पहुंचे। डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद का कहना है कि महिला के सिर में नजदीक से गोली मारी गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। सभी तरह की जांच खत्म कर लेने के बाद ही इस मामले में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी संजीत कुमार में बताया कि महिला के सिर में नजदीक से गोली मारी गई है। उन्होंने बताया कि यह घटना दोपहर 12 बजे के आसपास घटी है । होटल के संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने सीसीटीवी चेक किया है। इसमें युवक को दिखा गया है। युवक का नाम गजेंद्र बताया जा रहा है। बताया जा रहा कि मृतिका युवक से होटल में मिलने शुक्रवार को आई थी। जानकारी के अनुसार महिला सिपाही एक युवक के साथ होटल मीनाक्षी के कमरा संख्या 303 में ठहरा हुआ था।
होटल बुकिंग के समय शोभा के साथ मौजूद युवक ने खुद को उसका पति बताया था। और दोनों ने जहानाबाद के होने का पहचान पत्र भी होटल में जमा करवाया था। साथ आए युवक सुबह नाश्ता लाने के बहाने होटल से निकल गया। इसके बाद वह नहीं लौटा।
शक होने पर कर्मी ने कमरे में देखा तो महिला की बॉडी पड़ी थी। कमरे का बेसिन टूटा हुआ था साथ ही कमरे में सिंदूर और खून था। मामले की जानकारी मिलते ही होटल में कोतवाली थाने के पुलिस के साथ-साथ डीएसपी स्तर के अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।