मोतिहारी से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां जिले के रामगढवा थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव मे एक बड़ा हादसा हुआ है।घर में लगी आग बुझाने के दौरान गैंस सिलेंडर विस्फोट होने से दो व्यक्ति की मौत हो गई है।
वहीं, इस घटना मे लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। इसमे कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो गाड़ी आग पर काबू पा लिया है।वही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के लोग बचाब व राहत के कार्य में जुटे है।
स्थानीय लोग बताते हैं,मवेशी के पास धुंआ करने के लिए आग जलाया गया था। फूस की झोपड़ी थी। इसमें आग घर में लग गई। देखते ही पूरा घर आग के हवाले हो गया। इस बीच घर में रखे दो गैस सिलेंडर रखा हुआ था। इसमें एक सिलेंडर को ग्रामीणों ने तो बाहर निकाल लिया गया पर एक उसी में रह गया जिसके बाद सिलेंडर ब्लास्ट कर गया।
जानकारी के अनुसार, मामला रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चंपापुर पुरुषोतमपुर गांव की है। ग्रामीण चिकित्सक के घर में आग लगी थी, जिसे बुझाने के दौरान ही गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। घटना में एक कपड़ा दुकानदार समेत दो लोगों की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर की निगरानी में घायलों का इलाज चल रहा है।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही रामगढ्वा पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस घटना में आवश्यक कार्रवाई भी कर रही है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई है।